बेहद कम दाम में मिलेगा,18 घंटे तक चलने वाला Noise Beads Earbuds
नॉइज बीड्स TWS एक बेहद ही शानदार डिवाइज है. इसमें ग्राहकों को इन-ईयर स्टाइल बड्स और बाहर तरफ एक चमकदार मैटेलिक फिनिश मिलता है. अन्य सभी TWS के जैसे ये चार्जिंग केस के साथ आता हैं. साथ ही ये बैटरी लेवल को बताने वाले 4-एलईडी लाइट के साथ आता है. जहां तक इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात है. तो बीड्स ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी और हाइपरसिंकटेक्नोलॉजी का उपयोग करता है जिससे एक स्टेबल कनेक्शन का निर्माण हों और एंड्रॉइड डिवाइस पर बहुत तेजी के साथ पेयरिंग की पेशकस की जा सके. वहीं इसके दोनो बडस का वजन 9 ग्राम है और कंपनी के अनुसार ये दोनो कानों में बिलकुल फिट बैठता है.
वहीं इसके बैटरी लाइफ बैटरी लाइफ की बात करें तो इशमें नॉइज बीड्स टू वायरलेस ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक चलेगा और साथ ही साथ इसकी बैटरी अतिरिक्त 11 घंटे तक चलने के लिए रेट किया गया है. जो किलभग 18 घंटे का प्लेबैक टाइम है. वहीं इस इयरबड्स की बात करें तो चार्जिंग के लिए ये टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करता है. जहां तक कंट्रोल की बात है, ईयरबड्स प्ले, पॉज, स्किप ट्रैक, पिछले ट्रैक और यहां तक कि सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट तक पहुंच के लिए फुल टच कंट्रोल के साथ दिया गया है.नॉइज बीड्स TWS बड्स IPX5 रेटेड हैं. इसका मतलब है कि इसमें य पानी और पसीने का कोई असर नहीं होने वाला है. अगर आप अपने कानो को अच्छा अहसास करवाना चाहते हैं तो आपके लिए ये इयरवड्स हैं.
नॉइज बीड्स ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है. नॉइज बीड्स TWS की बिक्री 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरु हो जाएगी. ये ब्लैक, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.