नीतिश ने तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच खेल कर दिया

नीतिश ने तेजस्वी का कद बढाय़ा

नीतिश ने तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच खेल कर दिया

बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपनी सरकार बना ली। नीतिश कुमार मंत्रिमडल का विस्तार हो गया और कुल 31 मंत्रियो ने शपथ ली। मंत्रियो को विभागो को बंटवारा भी हो गया । लेकिन इन सबके बीच जो सवाल सभी को सता रहा है वो ये कि आखिर नीतिश ने तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच ही क्यो ऊच नीच की दीवार खींच दी।

नीतिश ने तेजस्वी का कद बढाय़ा

नीतिश कुमार ने अबकी बार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कद बढाय़ा और उनको कई सारे भारी भरकम विभाग दे दिए है । इन विभागो के पास बजट भी भारीभरक है। जिसमें पथ निर्माण विभाग नगर विकास और आवास विभाग ग्रमीण कार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग भी। शामिल है।

क्या मिला तेजप्रताप को

तेज प्रताप को केवल पर्यावरण विभाग दिया गया

है। लेकि तेज प्रताप का कदम क्यो घटाया इस बारे में किसी की तरफ से कोई बयान नही आ रहा है। यहां तक की भी तक तेज प्रताप ने भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नही दी।

माना जा रहा है कि ये फैसला तेजस्वी और तेजप्रताप की सहमित से हुआ है। दऱअस तेजप्रताप पिछली बार कई बार विवादो में रहे उनके बयान से पार्टी और सरकार दोनो को नुकसान उठाना पडा यही वजह है कि बताया जा रहा है कि अब तेज प्रताप के कारण पार्टी या सरकार किसी परेशानी में नही पडे इसलिए उनके विभागो को ही कम कर दिया। अंदरखाने की खबरे है कि विभागो के बंटवारे जेडयू और आर जे डी दोनो दलो में सहमति के ही बाद हुए है। इसलिए अभी इसमें किसी तरह का कोई विवाद नही होगा। लेकिन जानाकरो की माने तो हमेशा विवादो के बीच रहने वाले तेजप्रताप इस पर चुप्पी साध ले ये आसान नहीं।

कुल 36 मंत्री बन सकते है

फिलहाल नीतिश मंत्रिमंडल में 36 मंत्री बन सकते है। आज 31 मंत्रियो ने शपथ ली और ऐसे में नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव को मिलाकर कुल संख्या 33 होती है ऐसे में नीतिश कुमार के मंत्रिमडल में अभी 3 मंत्रियो की जगह खाली है।

बताया जा रहा है कि नीतिश कुमार ने एम वाय समीकरणो का ध्यान ऱखकर मंत्रिमंडल विस्तार किया है जिसमें सात यादव के साथ पांच मुस्लिम मंत्रियो को भी ऱखा गया है।

जाने कौन कौन बना मंत्री और किसको मिला कौन कौन सा विभाग

नीतीश कुमार –मुख्यमंत्री –  सामान्य प्रशासन,गृह,मंत्रीमंडल सचिवालय,निगरानी,निर्वाचन,ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं.

तेजस्वी यादव – उप-मुख्यमंत्री – स्वास्थ्य,पथनिर्माण,नगर विकास एवं आवास,ग्रामीण कार्य.

आलोक कुमार मेहता – राजस्व एवं भूमि सुधार

तेज प्रताप यादव – पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन

विजय कुमार चौधरी – वित्त,वाणिज्य कर और संसदीय कार्य.

मो.आफाक आलम – पशु एवं मत्स्य संसाधन

अशोक कुमार चौधरी – भवन निर्माण.

विजेंद्र प्रसाद यादव – ऊर्जा,योजना एवं विकास

अशोक कुमार चौधरी – भवन निर्माण.

मो.आफाक आलम – पशु एवं मत्स्य संसाधन

श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास.

मदन सहनी – समाज कल्याण.

कुमार सर्वजीत – पर्यटन.

श्रीमती लेशी सिंह – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण.

ललित कुमार यादव – लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण.

संतोष कुमार सुमन – अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण.

सुरेन्द्र प्रसाद यादव – सहाकारिता.

डॉ रामानंद यादव – खान एवं भूतत्व.

 

संजय कुमार झा – जल संसाधन,सूचना एवं जन संपर्क.

श्रीमती शीला कुमारी – परिवहन.

सुमित कुमार सिंह – विज्ञान एवं प्रावैधिकी.

जितेन्द्र कुमार  राय – कला संस्कृति एवं युवा.

 

सुनील कुमार – मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन.

समीर कुमार महासेठ – उद्योग.

श्री चंद्र शेखर – शिक्षा.

अनिता देवी – पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण.

जयंत राज – लघु जल संसाधन.

सुधाकर सिंह  – कृषि.

शमीम अहमद – गन्ना उद्योग.

कार्तिक कुमार – विधि.

शहनवाज – आपदा प्रबंधन.

मोहम्मद इसमाइल मंसूरी – सूचना प्रावैद्यिकी.

मोहम्मद जमा सुरेंद्र राम – श्रम संसाधन.

खान – अल्पसंख्यक कल्याण.

मुरारी प्रसाद गौतम – पंचायती राज.

Exit mobile version