Nitish Kumar ने लिया NDA से समर्थन वापस!

नीतिश कुमार ने लिया NDA से समर्थन वापस!
नीतिश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने एनडीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। दऱअसल जनता दल यूनाइटेड के मणिपुर के अध्यक्ष न राज्यपाल को चिट्टी लिखकर एनडीए सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया। हांलाकि 2022 में ही पार्टी के छह में से पाचं विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था। वहीं अब जनता दल यूनाइटेड ने मणिपुर के अध्यक्ष पर तुरंत कारवाई कर उनको पद से हटा दिया है। हांलाकि जे डी यू ने कारवाई के बाद से ये साफ हो गया है कि जेडीयू अब एनडीए से अलग नहीं हो सकती औऱ आने वाले दिनों में बिहार के चुनाव भी नीतिश कुमार एन डी के ही साथ रहेंगे। हांलाकि मजेदार बात ये है कि मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए से समर्थन वापसी की चिट्ठी उस वक्त दी जब पूरे बिहार का विपक्ष नीतिश की गठबंद वफादारी पर सवाल खड़े कर रहा है। हर अगले दिन बिहार के राजनैतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या नीतिश कुमार फिर से एनडीए का साथ छोड़ने वाले है और ऐसे ही मौके पर मणिपुर का घटनाक्रम होना और उसमें पार्टी के इस एक्शन ने न केवल मणिपुर बल्कि पूरे बिहार को ये संदेश देने की कोशिश की है कि अबकी विधानसभा चुनाव नीतिश कुमार एन डी ए के साथ ही लड़ेंगे।

Exit mobile version