केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य व एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंडला स्थित पुलिस ग्राउंड में 1261 करोड़ की लागत की 329 किलोमीटर की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके बाद गड़करी जबलपुर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए वेटनरी कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
जबलपुर के लिए 8 परियोजनाएं
इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कुल 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें से आठ परियोजनाएं जबलपुर जिले की हैं। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
खराब सड़कों को लेकर गड़करी ने मांगी माफी
मध्यप्रदेश में सड़कों की स्थिति पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर गलती हुई है तो इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए। बरेला से मंडला तक 400 करोड़ रुपए की लागत से 63 किलोमीटर का टू लेन रोड बन रहा है, इससे संतुष्ट नहीं हूं। अधिकारियों से कहा है कि सड़क का जितना काम बाकी है, उसे सस्पेंड कर दो। पुराने काम को रिपेयर करो। नया टेंडर निकालो। जल्दी ये रोड अच्छा और पूरा करके दो। अभी तक आपको जो तकलीफ हुई है, इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं।
नितिन गडकरी के भाषण की प्रमुख बातें
- किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे जरूरी हैं वहां की अच्छी सड़कें।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश कृषि, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है।
- जबलपुर से कुंडम, बरेला से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45, राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुशनेर, कुशनेर से अमझर, कुंडम से निवास और जबलपुर का एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर विस्तारीकरण होगा।
- मंडला की प्राकृतिक सुंदरता और कान्हा नेशनल पार्क हमेशा ही पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। इन सड़क परियोजनाओं के बनने से इस क्षेत्र और यहां के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
- मैं देश की पूरी जनता की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद देता हूं। देश के इतिहास में मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा हिंदी में प्रारम्भ की जा रही है।