न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीता
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीत लिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए उनतालीस.3 ओवर में पाकिस्तान ने 242 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे चेज करते हुए न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान के लिए सबसे खराब बात रही कि उनकी पूरी टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने तीन विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान को संभाला, लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। बैटिंग हो या बॉलिंग पाकिस्तान की टीम दोनों ही डिपार्टमेंट में मजबूर दिखी. मैच में ज्यादातर समय कीवी टीम का दबदबा देखने को मिला. पहली पारी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों के सामने परेशानी में नजर आए. 54 रन के स्कोर पर ही 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. पाकिस्तान को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के ग्रुप में रखा गया है। न्यूजीलैंड ने तो इसी सीरीज में पाकिस्तान को हराया और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान पर काफी भारी पड़ती है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम इस वक्त दोहरी मुसीबत में है