टी20 वर्ल्ड कप 2022:नीदरलैंड की जीत, सेमीफाइनल में भारत

Netherlands beat South Africa

टी20 वर्ल्ड कप 2022:नीदरलैंड की जीत, सेमीफाइनल में भारत

नीदरलैंड ने रविवार को ग्रुप 2 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। इसी नतीजे के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। भारत 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया। जबकि एक मैच अभी बाकी है।

नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 40वे मैच में साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया है। एडिलेड के एडिलेड ओवल में टेंबा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर  158 रन बनाए। तो साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन के लक्ष्य को हासिल करने जब मैदान में उतरी तो  20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। प्रोटियाज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। वहीं उसकी हार से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

फिर चोकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम

साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप में चोकर्स साबित हुई है। उसके पास यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का एक अच्छा मौका। सामने कमजोर नीदरलैंड टीम थी लेकिन अफ्रीकी टीम एक बार फिर मौका भुना नहीं सकी। मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस भी जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी। लेकिन पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड टीम ने 4 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बना दिया। टीम के लिए कॉलिन एकरमेन ने 26 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इनके अलावा स्टीफन मेबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने 35 रन बनाए।

अफ्रीकी टीम की खराब शुरुआत

159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। बीच में टीम संभली भी लेकिन आखिर में आकर एकदम लड़खड़ा गई। अफ्रीकी टीम ने 112 से 141 के बीच 8 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकल गए। अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच गंवा दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन रिली रोसो ने बनाए।

 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश बना नॉकआउट

साउथ अफ्रीका के हारने के बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश वाला मैच नॉकआउट की तरह हो गया है। मतलब इस मुकाबले में हारना मना है जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल खेलेगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 41वें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने.सामने हैं। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। यह एक तरह से क्वार्टर फाइनल मैच है। क्योंकि जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें-
Virat’s Birthday : पिता की मौत और 18 नंबर की जर्सी, जानें विराट के जीवन के अनसुने किस्से

https://liveindia.news/virat-kohli-birthday-unknown-shocking-facts-about-virat-kohli-in-hindi/

Exit mobile version