भारत में अक्टूबर -नवंबर के महीने में वर्ल्डकप होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है. मैदान रिडेवलप किए जा रहे हैं. 8 टीमे पहले ही वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी, अब खाली 2 स्थानों के लिए टीमे भी टीमे फाइनल हो चुकी है.
जिम्बांबे में खेले जा रहे क्वालिफायर्स में 1996 की चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड ने वर्ल्डकप के बचे स्थानों के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाई करने से चूक गई है.
क्वालिफायर 1 बन बनी नीदरलैंड
गुरूवार को क्वालिफाईर में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच वर्चुअल सेमिफाइनल खेला गया . मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 278 रनों का टारेगट दिया जिसे नीदरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के साथ अब नीदरलैंड फाइनल में पहुंच गई और वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर गई है. क्वालिफाइर्स के फाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला श्रीलंका से होगा, जो पहले ही वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर चुका है. बता दें कि साल 2011 के बाद नीदरलैंड ने वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई किया है.
श्रीलंका पहले ही कर चुका है क्वालिफाई
श्रीलंका पहले ही वर्ल्डकप के क्वालिफाई कर चुकी है. टीम ने क्वालिफायर्स में शानदार खेल दिखाया है और अपने ग्रुप के सारे मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. श्रीलंका ने क्वालिफायर में 4 मुकाबले खेले है और चारों में जीत दर्ज की हैं. अब विश्व कप क्वालिफायर के फाइनल में श्रीलंका और नीदरलैंड का मुकाबला होगा. हालांकि इस मैच को जीतने से दोनों टीमों के स्थानों पर कोई खास असर नहीं होने वाला है.
भारत से कब-कौन खेलेगा?
क्वालिफायर के जरिए वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों के भारत के खिलाफ मैच 2 और 11 नवंबर को हैं. 2 नवंबर को भारत श्रीलंका के खिलाफ वानखेडे में अपना मुकाबला खेलेगा वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भारत का मैच 11 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. भारत और नीदरलैंड का मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होने वाला है.
यह टीमे खेलेंगी वर्ल्डकप
भारत , पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , नीदरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड,अफगानिस्तान, बांग्लादेश