नेतन्याहु की UN के मंच से खुली चैतावनी हमास के खात्मे तक नही रुकेंगे
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को UN के मंच से हमास को सख्त संदेश दिया है नेतन्याहू ने मंच से कहा की हमाक को खत्म करके ही मानेंगे बता दें की इजराइल ने हमास के ठिकानो पर जमकर हवाई हमले किए हैं इजाइली सैना दुसरी और हमास और दुसरे दुश्मनों को निपटा रही है तो वही शुक्रवार को नेतन्याहू ने कड़े शब्दो में अपना संदेश दिया है नेतन्याहू ने कहा कि हमास को खत्म करना जरूरी है, और इजरायल तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसे पूरी जीत नहीं मिलती
हमास को पूरी तरह करेंगे खत्म
नेतन्याहू ने UNHA में कहा की हमार इजराइल और हमारे देश के लोगो के लिए खतरा है हमास को यदी आज नही रोका गया तो ये हमारे देश के लिए खतरनाक होगा और हम अपने देश के लोगो की सुरक्षा के लिए हमाक को खत्म करके हि मानेंगे नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल तब तक नहीं रुकेगा जब तक पूरी जीत नहीं मिल जाती। नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खिलाफ इजरायल की लड़ाई निर्णायक होगी। जब तक हमास को पूरी तरह से मिटा नहीं दिया जाता इजरायल नहीं रुकेगा
अमेरिका से नेतन्याहू का क्या था सबाल?
अमेरिकी सरकार से प्रश्न करते हुए नेतन्याहू ने UNHA में पुछा कल्पना कीजिए अगर आतंकवादियों ने एल पासो और सैन डिएगो जैसे शहरों को खाली करवा दिया होता, तो अमेरिकी सरकार कितना समय तक इसे सहन करती स सवाल से नेतन्याहू ने इजरायल की स्थिति को अमेरिकी परिप्रेक्ष्य में रखने की कोशिश की