लैडिंग के कुछ सेकेंड पहले हुआ प्लेन क्रैश में विमान में 72 लोग सवार थे 68 लोगों की मौत

Nepla plane crash

नेपाल में रविवार सुबह हुए प्लैन क्रैश में 68 यात्री मारे गए। इसमें 4 क्रू मेंबर भी थे। ये प्लेन ATR 72 जो लैंडिग से केवल 10 सेकेंड पहले क्रैश हो गया।

तकनीकी खराबी के कारण हुआ क्रैश

बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण वो क्रैश लैंडिग के पहले क्रैश हुआ। पोखरा के जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के मुताबिक प्लेन से अब तक 68 लोगों को शव निकाले जा चुके है किसी की भी शिनाख्त नहीं की जा सकी है। विमान मे पांच भारतीय यात्री सवार थे।

हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी

नेपाल विमान हादसे की जांच के लिए कमेटी बनी है।.प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और रहात बचाव कार्य का जायजा लिया।

हांलाकि प्रधानमंत्री खुद घटनास्थल पर जाना चाहते थे लेकिन खराब मौसम के कारण वो पोखरा नहीं जा सके। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी कारणों के चलते प्लेन क्रैश हुआ है।

सुबह हुआ था हादसा

पोखरा: नेपाल में एक बड़े विमान हादसा हुआ है। विमान में कुल में 72 लोग सवार थे।  यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

 

बचाव कार्य जारी है

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन क्रेश होने के बाद से बचाव कार्य चल रहा है और एयरपोर्ट  को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है।

 

एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर हुआ क्रैश

येती एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट से करीब दो किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।क्रैश होने के तुरंत बाद विमान में आग लग गई ।दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई। बचाव दल फिलहाल आग बुझाने और अंदर से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है. अब तक 13 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

फिलहाल 13 लोगों की मौत की पुष्टि

शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान एक पहाड़ी से टकराया था. दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें विस्फोट के साथ आग लग गई। आग की वजह से लोगों को निकालने के काम में दिक्कत आ रही है. दुर्घटनास्थल नदी के पास हुई है। खबर लिखे जाने तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्लैन क्रैश से जुडे अप़डेट का इंतजार किया जा रहा है।

 

Exit mobile version