नेपाल के काठमांडू में फिर भूंकप के झटके,ताइवान के ताइपे में भी हिली इमारतें

Nepal Kathmandu earthquake tremors Taiwan earthquake also in Taipei

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। वहां की राजधानी काठमांडू में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर काठमांडू में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज ​की गई है। उधर ताइवान की राजधानी ताइपे में भी मंगलवार को ही 5.6 तीव्रता के भूकंप के दौरान बिल्डिंग हिल गईं। नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो की ओर से कहा गया है कि भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्वी तट के पास समुद्र में था।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार की अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के ये झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 नापी गई है। वहीं ताइवान की राजधानी ताइपे में भी मंगलवार को 5.6 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस दौरान वहीं इमारतें हिल गईं। हालांकि भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसकी तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। ताइवान स्थित केंद्रीय मौसम ब्यूरो की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्वी तट के पास समुद्र में था।

दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है ताइवान

भूकंप के बाद दी गई जानकारी में सरकार की ओर से कहा गया कि ताइपे की मेट्रो प्रणाली पर ट्रेनें धीमी हो गईं लेकिन सेवा तुरंत सामान्य हो गईं। बता दें कि दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास ताइवान स्थित है जो भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है। इससे पहले साल 2016 में दक्षिणी ताइवान में भूकंप ने 100 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया था। वहीं 1999 में 7.3 तीव्रता वाले भूकंप में भी 2 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

रविवार के बाद से लगातार लग रहे झटके

इससे पहले बीते रविवार को भी नेपाल में भूकंप आया था। तब से लगातार भूकंप के झटके लगे रहे है। बीते रविवार को करीब 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। भूकंप के झटकों के चलते राजधानी काठमांडू दहल गया था। भूकंप के तेज झटकों के चलते करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे। वहीं राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था। वहीं भूकंप के झटके बागमती के साथ गंडकी प्रांतों के दूसरे जिलों में भी महसूस किए गए थे। जबकि रविवार की दोपहर बाद में धाडिंग में तीन और बड़े झटके महसूस किए गए। इस बार भू​कंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार से अधिक दर्ज की गई। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार की सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Exit mobile version