अनुप्रिया और आशीष पटेल की नड्डा से मुलाकात के मायने…यूपी सरकार पर पति पत्नी ने लगाए थे कई आरोप…मंत्री रहते हुए यूपी STF से खतरा क्यों …?

NDA BJP ally party Apna Dal Anupriya Patel UP government minister Ashish Patel

एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने यूपी सरकार में मंत्री और अपने पति आशीष पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। बता दें उत्तर प्रदेश सरकार में चल रहे रस्साकसी के बीच यह मुलाकात खासी अहम माना जा रही है। बता दें दो दिन पहले ही अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल ने यूपी सरकार पर हमला बोला था। कई आरोप दोनों ने लगाये थे। आरोप लगाया था कि जानबूझकर उन्हें उत्तरप्रदेश के अधिकारियों द्वारा फंसाया जा रहा है।

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को सोशल साइट पर जेपी नड्डा के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में आयोजित मंथन शिविर में शामिल होकर पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक समग्र और प्रगतिशील भारत की योजना पर मंथन का अवसर मिला।

केन्द्रीय मंत्री नड्डा से मुलाकात के बाद अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया लिखा कि मुलाकात के अवसर पर वरिष्ठ नीति निर्माताओं और कार्यान्वयन एजेंसियों ने कई अहम विषयों पर गहन चर्चा की। जिनका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक सुलभ, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण बनाना है। यह मंथन देश के स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक
सशक्त और उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सीएम योगी से की थी आशीष ने मुलाकात

बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने भी पिछले दिनों सीएम योगी से मुलाकात की थी। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में सीएम योगी ने आशीष पटेल से कहा था कि वे मीडिया में अनाप-शनाप बयान न दें। सीएम से हुई मुलाकात के बाद मंत्री आशीष पटेल दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे। जहां उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी।

यूपी एसटीएफ पर लगाए आशीष ने आरोप

बता दें कि दो दिन पहले यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स पर उनके खिलाफ साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया था। इतना ही नहीं आशीष ने एजेंसी से अपनी जान को खतरा होने का भी आरोप लगाया था। मंत्री पटेल ने आशंका जताते हुए कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा लिए गए फैसलों की सीबीआई जांच के आदेश दे सकते हैं।

मंत्री की भाभी ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

दरअसल मंत्री आशीष पटेल का यह बयान और आरोप उनकी भाभी और समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली सिराथू से विधायक अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल द्वारा विभागीय पदोन्नति में सेवा नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाये जाने के कुछ दिन बाद आया था। पल्लवी पटेल ने राज्य भर में विभाग अध्यक्षों के 250 पदों पर पदोन्नति में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का आरोप तकनीकी शिक्षा विभाग पर लगाया था।

Exit mobile version