महाकुंभ में स्नान के दौरान हुई NCP के नेता की इस वजह से हुई मौत, त्रिवेणी संगम में ली अंतिम सांस

ncp-leader-died-due-to-this-reason-while-bathing-in-mahakumbh-breathed-his-last-in-triveni-sangam

प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु अब तक पवित्र त्रिवेणी के संगम पर आस्था की डुबकी लगा चुके है। यह सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर त्रिवेणी संगम पर एक दुखत घटना हो गई। यहां महाराष्ट्र के सोलापुर से पूर्व मेयर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गुट के नेता महेश कोठे की मंगलवार को मकर संक्रांति पर प्रयागगाज के त्रिवेणी संगम पर स्नान के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है कि 60 वर्षिय महेश कोठे को स्नान के दौरान दिल का दौरा पड़ गया था। जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। महेश कोठे के करीबी ने यह जानकारी दी है। यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास की है। जब वे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर स्नान कर रहे थे।

बताया जाता है कि महेश कोठे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे थे। गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। हालांकि उन्हें तत्काल मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेश कोठे का पार्थिव शरीर आज बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर ला जा रहा है।
बता दें महेश कोठे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सोलापुर उत्तर सीट से भाजपा के विजय देशमुख के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दिवंगत महेश कोठे के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

बता दें इन दिनों उत्तरप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रयागराज में भी मौसम ऐसा ही बना हुआ है। वहां पर भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। विभिन्न अखाड़ों के संत और महंतों ने मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया। वहीं करोड़ों श्रद्धालुओं ने भी त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई।

शरद पवार ने जताया शोक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गुट के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी नेता महेश कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पवार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया। महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य पर अहम प्रभाव था। उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और पार्टी ने अपना समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। शरद पवार ने कहा इस दुख की घड़ी में महेश कोठे के परिवार के साथ हम सभी खड़े हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version