पंजाब में आज भगवत मान सिंह शपथग्रहण लेंगे. वहीं राज्य में करारी हार मिलने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि नवजोत सिंह ने अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी और पत्र शेयर किया. उस पत्र में लिखा कि ‘मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.’ बता दें कि पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. सोनिया गांधी ने पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तरप्रदेश और गोवा के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की है.
मास्टर प्लान हो सकता ये कदम
सोनिया गांधी के इस फैसले को कांग्रेस का मास्टर प्लान माना जा रहा है. जिससे पार्टी को एक बार फिर बल मिल सके. बता दें कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस धीरे धीरे जनाधार खो रही है. पंजाब की 117 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ 18 सीट मिली. वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस को 19 सीटें मिली है. जो पिछले चुनाव के मुकाबले 8 कम हैं. इसी तरह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मात्र 2 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा था. मणिपुर में कांग्रेस को पांच सीट मिली थी. जबकि गोवा में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 11 सीटें आई.
रविवार को हुई थी CWC की बैठक
इस पांच राज्यों में हार का सामना करने के बाद रविवार को CWC की बैठक हुई थी. जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की थी. इस बैठक में पार्टी के संसदीय रणनीति समूह से जुड़े लोग शामिल हुए थे. इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस में बड़ा फेर बदल हो सकता है