नासा को मिला एलियंस का पता, जानें ब्राहांड के किस छोर पर बसे है एलियन्स

एलियन्स धरतीवासियों का एक फेवरेट टॉपिक है.चाहे बच्चे हो या बूढे़ सभी इस विषय में रूचि रखते है. इनके अस्तित्व भी सालों से एक बहस का मुद्दा रहा है. कई लोग मानते है कि एलियन्स भी इंसानों की तरह किसी ग्रह पर रहते है तो कई का मानना है कि एलियन्स सिर्फ बनी बनाई बात है. लेकिन अब खबर है कि दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एंजेसी नासा के वैज्ञानिकों को एलियन्स का ठिकाना मिल गया है. बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एलियन्स का ठिकाना ढूंढ लिया है. चलिए आपको इस विषय पर विस्तार से बताते हैं.

 

वैज्ञानिकों का बड़ा दावा
कहा जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने एलियन्स के ठिकाने का पता लगा लिया है. नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि एलियन्स जिस ग्रह पर रहते हैं , उसका आकार यूरेनस ग्रह जितना बड़ा है. ये ग्रह हमारे सोलर सिस्टम के आखिरी छोर पर बसा है. पृथ्वी से इसकी दूरी कई ट्रिलियन माइल्स दूर है. नासा ने इस ग्रह की खोज तेज कर दी है. माना जा रहा है कि इस ग्रह के पता चलते ही एलियन्स के राज से पर्दा उठ जाएगा.

 

सिर्फ 7 प्रतिशत है चांस
नासा के मुताबिक एलियंस की दुनिया हमारी पृथ्वी से बहुत दूर है. ऐसे में यहां जिंदगी मिलने के आसार सिर्फ 7 प्रतिशत है. कई तारे भी इस दूरी पर मौजूद है. बता दें कि एलियंस को लेकर दुनियाभर में कई दावे किए जाते हैं. इसे लेकर कई सबूत भी सामने आते रहे हैं. लेकिन आज तक साफ तौर पर एलियंस से जुड़ा सबूत सामने नहीं आया है. अगर इस ग्रह पर एलियन्स का अस्तित्व मिलता है तो यह मानवीय इतिहास की सबसे बड़ी खोज साबित होगी और दुनिया के सबसे बड़े राज से पर्दा उठ जाएगा.

 

अमेरिका का एरिया 51 संदिग्ध
अमेरिका का एरिया 51 दुनिया में एलियंस पर रिसर्च का गढ़ माना जाता है. कहा जाता है कि अमेरिकी सरकार दुनिया से छिपकर यहां एलियन्स पर रिसर्च करती है. अमेरिका का यह एरिया सबसे कॉन्फिडेंसियल एरिया भी है. यहां पर सेना 24 घंटे पहरा देती है. इसके अलावा यहां आम नागरिकों को सरकार के रिसर्च सेंटर में जाने की मनाही है. अमेरिकी सरकार यहां बहुत सख्ती रखती है, जिस कारण से लोगों का शक इस जगह पर और ज्यादा गहराता आया है. हालांकि  अमेरिकी सरकार हमेशा से ऐसे किसी भी दावे को नकारते आई है.

Exit mobile version