जानें क्या है पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का महत्व, बाइडेन से मुलाकात… क्या हुई बात?

पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं जो चर्चा का विषय है। क्यों है चर्चाओं में पीएम मोदी का यह दौरा। दरअसल रूस और यूक्रेन की यात्रा के बाद अब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वैसे तो पीएम मोदी QUAD समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, लेकिन इस साथ ही होगी रूस-यूक्रेन वॉर और IPEF समेत कई एजेंडों पर भी बात होगी।

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी
क्वॉड को लेकर बोले पीएम मोदी
‘ये समान विचारधारा वाले देशों का समूह’
अमेरिका में 23 सितंबर तक रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के क्या हैं मायने…?
बाइडेन से मुलाकात…  क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वहां कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम!

QUAD समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी
बाइडन से मुलाकात, कई एजेंडों पर बात
यूएन के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ में शामिल होंगे पीएम
IPEF से जुड़े समझौते पर चर्चा और हस्ताक्षर
आईटी कंपनी, AI CEO संग करेंगे मुलाकात

इस यात्रा में क्वाड समिट महत्वपूर्ण तो है ही। इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर हो सकता है। पीएम मोदी और जो बाइडेन के मुलाकात के बीच मेन एजेंडा क्या होगा इस पर भी सभी देशों की नजर रहेगी। खासकर चीन की, जो इस समय क्वाड समिट को लेकर भारत से खुन्नस खाए बैठा है।

मोदी-बाइडेन मुलाकात का एजेंडा!
भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करना
कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद
इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रोस्पेरिटी पर चर्चा की उम्मीद
भारत-अमेरिका दवा क्षेत्र में सहयोग को लेकर भी हो सकता है समझौता
गाजा और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा की उम्मीद

अब तक के भारतीय प्रधानमंत्रियों की अमेरिका यात्रा

पंडित जवाहरलाल नेहरू
यात्राएं- 4 बार

इंदिरा गांधी
यात्राएं: 3 बार

मोरारजी देसाई
यात्राएं: 1 बार

राजीव गांधी
यात्राएं: 3 बार

आई.के. गुजराल
यात्राएं: 1 बार

पी.वी. नरसिम्हा राव
यात्राएं- 2 बार

अटल बिहारी वाजपेयी
यात्राएं: 4 बार

डॉ. मनमोहन सिंह
यात्राएं: 8 बार

भारत-अमेरिका साझेदारी और अधिक मजबूत हुई

पीएम मोदी ने दूरी के पहले दिन शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से मुलाकात के बाद बाइडेन ने ने कहा भारत-अमेरिका साझेदारी को इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और सर्वाधिक गतिशील है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बताया कि दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों उर्दू को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस मुलाकात के दौरान तय किया गया कि अमेरिका से 297 भारतीय एंटीक आइटम भारत लौटेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की इस अमेरिका यात्रा के दौरान 297 बहुमूल्य कलाकृतियां भारत के हवाले की गईं। बता दे विश्व में सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी से भारत विशेष रूप से प्रभावित हुआ है। भारत से बड़ी संख्या में एंटीक आइटम की तस्करी की गई है। जिन्हें अमेरिका में जप्त किया गया है। यही एंटीक आइटम वापस भारत को सौंप गए।

Exit mobile version