नरेन्द्र मोदी के बाद बीजेपी में कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार?…जानें सर्वे में किस नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को छोड़ा पीछे…?

Narendra Modi BJP 2029 Prime Ministerial Candidate Amit Shah Yogi Adityanath Nitin Gadkari

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनने और नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अब नजर 2029 पर है। दरअसल 2029 के आते आते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 साल की आयु पार कर चुके होंगे। ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव यानी 2029 में होने वाले आम चुनावों में बीजेपी किस चेहरे पर चुनाव मैदान में उतरने वाली है, इसे लेकर अभी चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि बीजेपी में कोई खुलकर इस पर बोले को तैयार नहीं है, या यह कहें बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। लेकिन इसे लेकर होने वालें विभिन्न सर्वे में जनता जर्नादन खुलकर और बेहिचक अपनी बात रख रही है।

तीसरा कार्यकाल पूरा होने से पहले 75 पार

बता दें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर कब्जा किया है। अब जब प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पूरा होने से पहले 75 साल की आयु को पार कर जाएंगे। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर लोग अब इस बारे में चर्चा और विचार कर रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी के बाद बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए कौन सा चेहरा सामने होगा। कौन उम्मीदवार हो सकते है। इस सवाल ने राजनीतिक विश्लेषकों ही नहीं बल्कि बीजेपी के समर्थकों को भी विचार करने और सोचने पर विवश कर किया है कि मोदी के बाद कौन।

इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे की अगस्त 2024 में जारी रिपोर्ट में कई नेताओं के नाम सामने आए है। जब लोगों से सवाल पूछा गया कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी के बाद वे किस चेहरे को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे। सर्वे में शामिल होने वाले लोगों की राय के बाद कुछ संभावित चेहरे और नाम सामने आए हैं। यह भविष्य में नरेन्द्र मोदी का स्थान ले सकते हैं।

पहले नंबर पर शाह, फिर योगी और गडकरी का नाम

सर्वे रिपोर्ट पर गौर करें तो पता चलता है कि 25 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो अमित शाह को नरेन्द्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना पसंद करते हैं, इन लोगों ने शाह का समर्थन किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे दूसरे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तुलना में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में सबसे आगे रखा है। यानी सर्वे की रिपोर्ट पर यकीन करें तो नरेंद्र मोदी के बाद लोग बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रुप में अमित शाह को ही उनका उत्तराधिकारी के तौर पर देखना पसंद करते हैं।

करीब 19 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में दूसरे स्थान पर रखा है। सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भगवा पार्टी बीजेपी के भीतर इस शीर्ष पद के लिए तीसरे सबसे पसंदीदा नेता हैं। गडकरी को 13 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है। इन तीनों नेताओं के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान करीब 5-5 प्रतिशत वोटों के साथ लोगों की पसंद बने हुए हैं। हालांकि सर्वे में सबसे आगे अमित शाह का ही नाम है। हालांकि शाह की 25 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग पिछले दिनों फरवरी 2024 और इससे पहले अगस्त 2023 में कराये गये पिछले सर्वे की तुलना में गिरावट दर्शाती है। पिछले दो सर्वे में करीब 28 प्रतिशत और 29 प्रतिशत लोगों ने नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में बीजेपी नेताओं में से अमित शाह के नाम को चुना था।

Exit mobile version