दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का एलान क्या किया नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर बहस छिड़ गई। राजनैतिक गलियारों और मीडिया की सुर्खियों में जो नाम सामने आ रहे है उनमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ साथ मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गौतम जैसे नाम सामने आ रहे हैं। इससे अलग अंदरखाने की खबर है केजरीवाल किसी ऐसे नाम को मुख्यमंत्री का ताज पहना सकते है जिस पर न तो फिलहाल मीडिया की नजर है न ही कार्यकर्ता की। खबर है कि केजरीवाल राखी बिड़ला को अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं। राखी पहले केजरीवाल कैबिनेट का हिस्सा रह चुकी हैं। राजनैतिक जानकारों की माने तो राखी की ताजपोशी करके केजरीवाल दलितों के साथ साथ आधी आबादी को भी साधने की कवायद कर सकते हैं। राखी बिडला केजरीवाल के साथ अन्ना आंदोलन के समय से जुडी हैं । 2013 में वो केजरीवाल कैबिनेट का हिस्सा थी और फिलहाल सदन में डिप्टी स्पीकर हैं। बहरहाल आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक के तक नाम का सस्पेंस जारी है।