महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मुस्लिम उलेमा बोर्ड का MVA को लेटर..जानें मुस्लिम उलेमा ने कौन से रखी शर्त
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच हम बात करेंगे ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की। जिसने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने के बदले 17 शर्ते रखी है। क्या है वो शर्ते और क्या वो शर्ते मानेगी महाविकास अघाड़ी।.इसी मुद्दे पर सियासी चर्चा जोरों पर है।
चुनावी शर्ते!
मुस्लिम उलेमा बोर्ड का MVA को लेटर
उलेमा बोर्ड ने रखीं 17 शर्तें रखीं
वक्फ बिल का विरोध
RSS पर बैन की मांग की
वक्फ बोर्ड के लिए वित्तीय सहायता
महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम
288 सीटों में से 38 पर 20% मुसलमान
9 सीटों पर 40% से ज्यादा मुस्लिम आबादी
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने 7 नवंबर को NCP (SP) चीफ शरद पवार, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी के सामने 17 शर्ते रखी है। बोर्ड ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी हमारी शर्तें मानती है तो हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का समर्थन करेंगे। अगर बात करें शर्तों की इन 17 शर्तों में सरकार बनने पर वक्फ बिल का विरोध,RSS पर बैन जैसी बाते रखी है।.तो क्या महाविकास अघाड़ी बोर्ड के के शर्तों को स्वीकार करेगा और अगर अघाड़ी इन शर्तों को स्वाकार नहीं करता है. तो ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड किसे समर्थन करेगा।।करेंगे।
महायुति सीट शेयरिंग
बीजेपी- 148
शिवसेना (शिंदे गुट)- 80
एनसीपी (अजित गुट)- 53
अन्य सहयोगी दल-5
एमवीए सीट शेयरिंग
कांग्रेस- 103
शिवसेना (उद्धव)- 89
एनसीपी (शरद)- 87
अन्य सहयोगी दल- 6
चुनावी शर्तें!
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। तीन दिन बाद रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा और रिजल्ट अपने फेवर में हो इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच महाविकास अघाड़ी के नेताओं को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने पत्र लिखा और सशर्त समर्थन करने की बात कही। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने 17 शर्तें रखी है।
AIUB की शर्ते !
वक्फ संसोधन विधेयक का विरोध
वक्फ बोर्ड के लिए वित्तीय सहायता
अतिक्रमण हटाने के लिए कानून
मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण
मुसलमानों को पुलिस भर्ती में वरियता
RSS पर प्रतिबंध
विवादित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
महाराष्ट्र में मुस्लिम समीकरण!
प्रदेश की कुल आबादी-11.24 करोड़
मुस्लिम आबादी- 1.3 करोड़
आबादी हिस्सा- 11.56%
मुम्बई की 10 सीटों पर 25% ज्यादा मुसलमान
38 सीटों पर मुसलमान करीब 20%
इनमें 9 सीटों पर मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा
अब सवाल यह है कि क्या महाविकास अघाड़ी ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की शर्तों को मानेगी। अगर मानेगी तो क्यों? अगर नहीं मानेगी तो ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड फिर किसे समर्थन करेगा? सब जानते हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर कितने अहम हैं।
प्रकाश कुमार पांडेय