इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला होगा, मैच शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जो टीम आज का मैच जीतेगी, वो लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. मुंबई अभी 14 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है , वहीं लखनऊ 13 अंको के साथ चौथें स्थान पर बनी हुई है. आपको बता दें कि अभी भी प्लेऑफ्स की बची हुई तीन जगहों के लिए 7 टीमों में टक्कर है. दिल्ली और हैदराबाद पहले ही क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो चुकी है,
जीतने पर दूसरे नंबर पर आ जाएगी मुंबई
मुंबई इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. टीम के पास अभी 14 अंक है, ऐसे में अगर आज मुंबई लखनऊ के सामने जीत दर्ज करती है तो पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ जाएगी और अपने क्वालिफिकेशन को लगभग कन्फॉर्म कर लेगी. मुंबई के बल्लेबाज इस समय फुल फॉर्म में चल रहे है. सूर्याकुमार यादव टीम की बल्लेबाजी की कमान संभाले हुए. हालांकि अभी भी गेंदबाजी और रोहित शर्मा का फॉर्म मुंबई के टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी का सबब बने हुए है.
लखनऊ छोड़ेगी नहीं कोई कसर
लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथें स्थान पर है. टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले है जिनमें 6 में उसे जीत मिली है , वहीं 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ का एक मैच बारिश के कारण भी धुल गया था. टीम अगर आज का मैच जीतती है तो तीसरे स्थान पर आ जाएगी. लखनऊ के पास पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे स्थान पर आने का मौका है. हालांकि इसके लिए लखनऊ को मुंबई को बड़े अंतर से हराना पड़ेगा.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ की इकाना पिच इस सीजन बड़ी धीमी रही है. इकाना के मैदान पर बहुत छोटे छोटे स्कोर्स देंखे गए है. हालांकि यहां स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है. इस सीजन इकाना स्टेडियम की पिच का औसत स्कोर 132रन रहा है.
वेदर कंडीशन
लखनऊ में आज का मौसम गर्म रहने वाला है. तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ
लखनऊ सुपरजायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हुड्डा