मारा गया मुख्तार अंसारी का शूटर मथुरा में हुआ एनकाउंटर

मारा गया मुख्तार अंसारी का शूटर मथुरा में हुआ एनकाउंटर
मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर पंकज यादव एनकाउंटर में मारा गया। पंकज यादव पर एक लाख रूफए का इनाम था। एनकाउंटर मथुरा के थाना फरह थाना क्षेत्र में हुआ।

यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर
पंकज यादव का एनकाउंटर यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के हाथों हुआ। पंकज यादव एक लाख का इनामी बदमाश था। बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास आगरा-मथुरा हाइवे पर ये एनकाउंटर हुआ। पंकज यादव अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो पंकज ने फायरिंग शुरू कर दी। पंकज की फायरिंग पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें पंकज की मौत हो गई। हांलाकि पंकज का दूसरा साथी भागने में सफल रहा।

40 से ज्यादा मुकमदे दर्ज थे पंकज पर
पंकज यादव की उम्र तकरीबन 32 साल है। पंकज यूपी के मऊ जिले का रहने वाला था। मऊ जिले के रानीपुरा थाने में अंर्तगत वो रहता था। पंकज पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पंकज को पकड़ने की लंबे समय समय से कोशिश कर रही थी। पंकज यादव मुख्तार अंसारी के साथ साथ शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग का भी शार्प सूटर रहा है। पंकज मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या के गवाह पुलिस वाले की हत्या का आरोपी भी है। जानकारी के मुताबिक एस टी एफ के डिप्टी एस पी धर्मेश शाही की टीम ने देर रात ये एनकाउंटर किया। धर्मेश शाही के मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंकज यादव मथुरा-आगरा हाईवे से गुजरने वाला है।

Exit mobile version