मध्यप्रदेश का दमोह जिला बुंदेलखंड अंचल का प्रमुख क्षेत्र है। बुंदेलखंड के पन्ना में धरती हीरे निकलते हैं, लेकिन इन दिनों दमोह की धरती प्राचीन सिक्के उगल रही है। बता दें हटा में सुदामा लोधी के खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान प्राचीन कालीन के सिक्के निकल रहे हैं। जिसकी खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैलते ही लोगों की भी सुदामा खेत पर जमा हो गई और लोगों ने मिट्टी खोदकर सिक्के खोजने शुरू कर दी।
- मड़ियादो से मादो चंदेना बन रही सड़क
- सड़क के लिए हो रही खुदाई
- मिट्टी की खुदाई के दौरान निकले प्राचीन सिक्के
- सरपंच ने पुरातत्व विभाग को दी सूचना
- लोगों को पुराने समय का खजाना होने की उम्मीद
- सिक्कों के अलावा मिले दूसरी सामग्री के अवशेष
बता दें दमोह जिले के हटा विकासखंड के एक खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान पुरातत्व कालीन सिक्के निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यहां सिक्के खोजने के लिए खेत में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। खुदाई के दौरान कई लोगों को प्राचीन कालीन सिक्के मिले भी हैं। बताया गया कि तांबा, पीतल और दूसरी धातुओं के ठोस सिक्कों पर उर्दू सहित अन्य भाषाएं और लिपी अंकित है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकालीन या मध्यकालीन समय के हो सकते हैं।
सड़क बनाते समय निकले सिक्के
बताया जाता है कि विकासखंड के मादो गांव में सुदामा सिंह लोधी के खेत में सबसे पहले सिक्के निकलने का मामला सामने आया। दरअसल यहां मड़ियादो मादो चंदेना मार्ग के लिए मिट्टी की खुदाई का काम हो रहा था। इसी दौरान सिक्के निकलने लगे। जो आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया और लोग सिक्के की खोज में खेत पर जमा हो गए। हालांकि अभी तक लोगों को कुछ ही सिक्के मिले लेकिन इस क्षेत्र में मुगलकालीन सिक्के मिलने के बाद लोगों में सिक्कों को लेकर कौतूहल बना हुआ है।