इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने घुटने की सर्जरी करवा ली. धोनी को चोट आईपीएल के पहले ही मैच में लग गई थी . चोट के कारण धोनी पूरे सीजन जूझते नजर आएं, हालांकि उन्होंने अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और सीजन के सारे मैच खेले. इतना कम था तो धोनी ने फैंस के लिए अगला सीजन खेलने की घोषणा भी कर दी. आपको बता दें कि 31 तारीख को धोनी घुटने की जांच के लिए मुंबई पहुंचे थे, जांच के बाद आज सुबह अगली सुबह उन्होंने अपने घुटनों की सर्जरी करवा ली.
कोकिलाबेन अस्पाताल में हुई सर्जरी
चेन्नई के कप्तान धोनी की सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पाताल में आज सुबह पूरी हुई है. धोनी का ऑपरेशन डॉक्टर दिनशॉ पार्दीवाला ने पूरा किया. डॉ. पार्दीवाला सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख हैं .आपको बता दें कि डॉक्टर पारदीवाला कई बड़े खिलाड़ियों की सर्जरी कर चुके हैं जिसमें ऋषभ पंत और टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का नाम भी शुमार है.
गुजरात के खिलाफ लगी थी चोट
धोनी गुजरात के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे. गुजरात की पारी के 19वें ओवर में कीपिंग करते हुए गेंद पकड़ने के लिए धोनी ने डाइव लगाई थी, जिसके बाद वे दर्द से कराहते नजर आए थे. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी कीपिंग जारी रखी थी. मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया को बताया था कि धोनी को चोट लग गई है.
इस कारण निचले क्रम पर आते थे धोनी
धोनी के फैंस चेन्नई के मैचों में धोनी की बैटिंग देंखने के लिए आते थे. लेकिन धोनी बल्लेबाजी करने इतने नीचे आते थे कि फैंस को कई बार निराश होना पड़ता था. आपको बता दें कि चोट के कारण धोनी पूरे सीजन परेशान थे. वे बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेलते थे, जिसके कारण वे दौड़ नहीं पाते थे. हालांकि इतनी परेशानियों के बाद भी धोनी ने अपनी टीम के लिए बहुत सी उपयोगी पारियां खेली और अपनी कप्तानी से चेन्नई को कप उठवाया.
धोनी कर पाएंगे अपना वादा पूरा
माही अपने फैंस से एक और सीजन खेलने का वादा कर चुके है. हालांकि उनकी बॉडी के लिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन अब धोनी ने अपने घुटनों की सर्जरी करवा ली है और उनके पास रिकवरी का भी अच्छा खासा वक्त है. धोनी खुद भी कह चुके है कि अगले सीजन में लौटने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.