Madhya Pradesh News : हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के होटल को डायनामाइट से उड़ाया

sagar Murder Case

सागर (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के सागर में हत्या के आरोपी की होटल को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। होटल मालिक मिश्रीचंद गुप्ता पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है।

होटल गिराने के लिए लगाया डायनामाइट

आरोपी नेता के चार मंजिला होटल में 60 डायनामाइट लगाए गए थे। मंगलवार शाम को यह ब्लास्ट कर चंद सेकेंड में ध्वस्त हो गया। कार्रवाई के दौरान सागर जिलाधिकारी दीपक आर्य, डीआईजी तरुण नायक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता के बीजेपी के नेता भी है।सुरक्षा के लिए बेरिकेड्स लगाकर यातायात को रोक दिया गया। होटल के आसपास रहने वाले लोगों के घरों को खाली करा लिया गया है. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।

चुनावी रंजिश में हुई थी मृतक की हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने  हत्या चुनावी रंजिश के चलते करी है। हत्या जगदीश यादव उर्फ जग्गू की हुई है। दो दिसंबर की रात जगदीश यादव उर्फ ​​जग्गू की मकरोनिया चौक पर जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जगदीश (30) मकरोनिया थाना क्षेत्र के कोरेगांव का रहने वाला था। वह मकरोनिया चौराहे स्थित पवन यादव की डेयरी में काम करता था। जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा है। पार्षद के चुनाव में किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी को हराया था। मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी 83 वोटों से किरण यादव से हार गई थी।

मिश्रीचंद की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

आरोपी मिश्रीचंद की गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने धरना दिया था। अरुण यादव ने ट्विट कर अरोपियों के खिलाफ सख्य कार्रवाई की मांग की है ।अरुण यादव ने शिवराज पर सीधा हमला करते हुए लिखा की प्रदेश में गरीबों की सुनने वाला नहीं है सीएम सार्वजनिक मंचों से अपराधियों को जमीन में गाड़ने की बात करते हैं प्रदेश की जनता पूछ रही है मुख्यमंत्री आज तक आपने कितने आरोपियों को जमीन में गाडा़ है।

आरोपियों की गिरप्तारी के लिए पुलिस ने लगाए पोस्टर

जग्गू हत्याकांड में पुलिस ने 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर लगा दिए है। पुलिस ने सूचना देने गिरफ्तार कराने वाले को एक एक हजार इनाम देने का ऐलान किया है।

 

 

Exit mobile version