मध्यप्रदेश में फिल्म “पठान” बैन हो सकती है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे मे संकेत दिए। नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने “बेशर्म रंग में” दीपिका की ड्रेस के रंग पर आपत्ति जताई है।
क्यों लग सकता है बैन
फिल्म पठान आने के पहले विवादों में घिर गई है। फिल्म के गाने “बेशर्म रंग गाने “को लेकर विवाद है। फिल्म में दीपिका पादुकोण “बेशर्म रंग” गाने में बोल्ड लुक में नजर आई है। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। उसी को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने आपत्ति जताई है।
गृहमंत्री ने कहा हटाएं विवादित दृश्य
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म में दीपिका पादुकोण के ड्रेस के रंग पर आपत्ति जताई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दीपिका ने जो कपड़े पहने हैं वो बेहद आपत्तिजनक है और दूषित मानसिकता के साथ गाने को फिल्माया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दीपिका पादुकोण टुकड़े टुकड़े गैंग की मैंबर है।
नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म मेकर से ऐसे सीन हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर ये दृश्य नहीं हटे तो मध्यप्रदेश में फिल्म को दिखाने पर विचार करना पड़ेगा।
हिंदूवादी संगठनों ने जताया कड़ा विरोध
फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लकेर हिंदू वादी संगठनो ने कड़ा विरोध जताया है। सोशल मीडिया से अभी से “बॉयकॉट पठान” शुरू हो चुका है। हिदूंवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर लोगों से फिल्म को बॉयकाट करने अपील की है।
कांग्रेस साध रही बीजेपी पर निशाना
फिल्म पठान को लेकर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिहं ने कहा कि ये सीन बेहद भद्दा और गंदा है और हमारी संस्कृति में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। गोविंद सिंह ने फिल्म पठान को लेकर अब बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है और इस तरह की फिल्मों को सेंसर बोर्ड कैसे पास कर देता है। गोविंद सिहं ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर सवाल खड़े किए।
इससे पहले भी मध्यप्रदेश सरकार रही है सख्त
इससे पहले भी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा फिल्मों में बोल्ड सीन को लेकर सख्त रहे हैं। उन्होंने कई सारी फिल्मों में फिल्म मेकर से विवादित दृश्य और विवादित बोल हटवाए हैं। फिल्म रावण को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने अपनी आपत्ति जताई थी।