मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आज युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना लॉन्च की है. योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को काम सिखाएगी और आर्थिक सहायता के लिए 8,000 से लेकर 10,000 रूपए स्टाइपेंड के रूप में देगी. योजना के पोर्टल पर आज से पंजीयन भी शुरू हो गया. सीएम शिवराज ने खुद एक युवा का पंजीयन कर योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद भी किया.
रविंद्र भवन में कार्यक्रम हुआ आयोजित
राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में युवाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में योजना का शुभांरभ किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज ने खुद एक उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का शुभारंभ किया. योजना की लॉन्चिंग पर सीएम शिवराज ने कहा कि पढ़ाई के बाद सबसे बड़ा विषय रोजगार है. इसके लिए सरकार काम कर रही है.
15 अगस्त तक होंगी 1 लाख भर्तियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त तक 1 लाख सरकारी भर्तियां करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर मैने घोषणा की थी कि 1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी. अब तक 55 हजार भर्तियां की जा चुकी है और अगले एक महीने में 1 लाख सरकारी भर्तियां पूरी कर ली जाएगी.
क्या है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल,चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, सहित 42 क्षेत्र की उद्योग कंपनियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को योग्यता के अनुसार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. फॉर्म भरने वाले युवाओं की ट्रेनिंग 15 जुलाई से शुरू भी हो जाएगी. इस योजना के जरिए प्रदेश में 34 हजार वैकेंसी क्रिएट होने वाली है.
पढ़ाई से जॉब के लंबे स्ट्रगल का आज से The End!
"चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे ऊँचे आसमान में उड़ सकें"
इसलिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी युवाओं के लिए लेकर आए हैं… #मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना
पोर्टल पर पंजीयन का आज से हो रहा… pic.twitter.com/X93lyn0yBm
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 4, 2023
क्या होगा स्टाइपेंड ?
12वीं पास – 8 हजार प्रतिमाह
ITI उत्तीर्ण – 8500 हजार प्रतिमाह
डिप्लोमा उत्तीर्ण – 9000 हजार प्रतिमाह
ग्रेजुएशन या उच्च उत्तीर्ण – 10 हजार प्रतिमाह
योजना के लिए पात्रता
उम्र 18 से 29 साल होनी चाहिए
पात्र मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
पात्र 12वीं, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए
पोर्टल पर आधार E-Kyc जरूरी है
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और Email होना जरूरी है
आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?
E-Kyc करने के बाद समग्र आईडी पर लॉगिन करें.
ID से लिंक वाले नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर आगे बढ़ें.
समग्र आईडी पर समस्त जानकारी जांच लें.
उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करें.
ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाइड करें.
इसके बाद सम्बिट बटन पर क्लिक करने पर पंजीयन हो जाएगा.
पंजीकृत मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.