प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में जुटे एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव…जानें सीएम मोहन यादव का अगले तीन माह का रोडमैप

MP CM Dr. Mohan Yadav is busy in fulfilling the Prime Minister dream of Digital India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव जुटे हुए है। सीएम डॉ. मोहन यादव अगले रविवार 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित I T कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। जिसमे MP विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से प्रदेश के 55 जिलों की जल संरचनाओं पर केंद्रित डिजिटल डाटाबेस प्रदर्शित किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भोपाल में समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में मध्यप्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले जनकल्याण कार्यक्रमों के साथ निर्माण कार्यों के लोकार्पण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जल संरचनाओं में जल भराव की स्थिति के अनुसार दो भिन्न ऋतुओं प्री और पोस्ट मानसून की सैटेलाइट के जरिए से डिजिटल मैपिंग करना अब संभव हुआ है। नदियों और प्राचीन जल संरचनाओं का वर्गीकरण भी आसान हुआ है। इससे जल संरचनाओं के नाम, उनकी जियो टैगिंग से कर लोकेशन सुनिश्चित करने का कार्य भी हो रहा है। निश्चित ही यह सराहनीय प्रयास है। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कॉन्क्लेव के साथ राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन रविवार 27 अप्रैल को होगा। जिसे लेकर सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने के लिए एमपी में कई काम हो रहे हैं। MP में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्साहजनक माहौल निर्मित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विज्ञान के प्रति स्टूडेंट में जनजागरूकता बढ़ाई जाए। इसके लिए विभिन्न स्पर्धाओं से स्टूडेंट को जोड़ा जाए। सीएम ने उज्जैन स्थित साइंस सिटी के साथ ही वैधशाला और प्लेनेटोरियम का स्टूडेंट को भ्रमण करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से मध्यप्रदेश के 700 से अधिक स्टूडेंट को नई दिल्ली के साथ चंडीगढ़ के प्रमुख संस्थानों के भ्रमण के लिए वंदे भारत ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की है।

मनाया जाएगा भोपाल का गौरव दिवस

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विभिन्न विभागों की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी हासिल की और जरुरी दियाा निर्देश दिए। सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल के गौरव दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसदिन ड्रोन शो जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएं।

स्वास्थ्य शिविर लगाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वैच्छिक संस्थाओं की मदद से जिलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएं। इन स्वास्थ्य शिविरों के साथ दिव्यांगों के हित में भी स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यांगजन के लिए दैनिक उपयोगी उपकरणों के बांटने का काम किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पिछले दिनों मुरैना में आयोजित स्वास्थ्य शिविर एक आदर्श उदाहरण है, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभान्वित किया गया।

सीएम डॉ.मोहन यादव ने बनाया  तीन माह का रोडमैप

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में अगले तीन माह की रुपरेखा तैयार की है। जिसके तहत उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अधिकारियों के साथ मंथन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निकट भविष्य में हर घर जल के अंतर्गत लक्ष्य को पूरा करने वाले जिलों में हो रहे कार्यक्रमों में विशेष रुप से शामिल होंगे। सहकारिता और पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित गोपाल सम्मेलनों, विद्यार्थियों को लेपटॉप और ई-स्कूटी प्रदाय करने के साथ मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,डॉ.अम्बेडकर कामधेनु योजना, अटल पेंशन योजना, पेसा प्रतिनिधि सम्मेलन के साथ पिछड़ी जनजाति वर्ग सम्मेलन, मध्यप्रदेश में 70 बहुउद्देशीय केंद्रों का शुभारंभ, आवास योजना ही नहीं श्रमिक कल्याण कार्यक्रम और मत्स्य कल्याण कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अगले ​तीन माह में शामिल होंगे।

Exit mobile version