एमपी बोर्ड के बच्चों का खत्म हुआ इंतजार, कल आ रहा है 10वी और 12वीं कक्षा का रिजल्ट

 

10वी – 12वीं कक्षा के रिजल्ट की राह देंख रहे मध्यप्रदेश बोर्ड के बच्चों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई गुरुवार यानि कल दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित करने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर दी है.स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरिए कल रिजल्ट की घोषणा करेंगे. विधार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल बेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

 

18 लाख 22 हजार छात्रों ने दी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 10 वी और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाऐं आयोजित करी थी. आपको बता दें कि इस साल 10वी और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख 22 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 10वीं के 9 लाख 65 हजार बच्चे थे, वहीं 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षाऐं दी थी. बोर्ड की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 3852 परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे.

 

बोर्ड ने लेट किया रिजल्ट
आमतौर पर माध्यमिक शिक्षा मंडल 60 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर देता है. लेकिन बोर्ड इस बार रिजल्ट काफी लेट दें रहा है. बोर्ड के देरी से रिजल्ट घोषित करने से बच्चों को यूनिवर्सिटी एडमिशन्स में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि बच्चे इस बात से खुश हो रहे है कि उनका रिजल्ट आखिरकार आ रहा है.

 

25 मई से शुरू भी हो जाएगी कॉलेज प्रक्रिया 

उच्चा शिक्षा विभाग कल से ही कॉलेज प्रक्रिया भी शुरू करने वाला है. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री पहले ही 25 मई से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर चुके है. कॉलेज की  प्रवेश प्रक्रिया में एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे.  प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी. डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए भी विधार्थियों को यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस वर्ष से महाविद्यालयों में   प्रवेश के लिए ई-सत्यापन प्रक्रिया शुरू की  जा रही है.

 

ऐसे करें रिजल्ट चेक
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल बेबसाइट पर जाएं
बेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट की लिंक को क्लिक करें
लिंक क्लिक करने के बाद अपनी पर्सनल इंफो सबमिट करें
आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा, इसकी एक प्रति डाउनलोड कर लें.

Exit mobile version