मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंगलवार 6 मई को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से आयोजित हाईस्कूल के साथ हायर सेकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 10वीं और 12वीं कि स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। आज मंगलवार को सुबह ठीक 10 बजे सीएम डॉ.मोहन यादव ने एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किये जने के मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप भी मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सभी स्टूडेंट को अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
- 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित
- 12वीं के 7 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित
- 16 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी 10वी और 12वीं की परीक्षा
- CM डॉ.मोहन यादव ने घोषित किया परीक्षा परिणाम
- MP 10वीं-12वीं बोर्ड का रिज्लट जारी
- रिजल्ट शीट में बेटियों ने फिर बाजी मारी
-
10वीं में सिंगरोली की प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप
- 10वीं में प्रज्ञा के 500 में से 500 अंक
- रीवा के आयुष द्विवेदी का दूसरा स्थान
- तीसरे स्थान पर जबलपुर की शैजाह फातिमा रहीं
- चौथे स्थान पर चार छात्रों के नाम
- मानसी साहू, सुहानी प्रजापति, शिवांश अंजली शर्मा
12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप
- प्रियल ने 500 में से 492 अंक हासिल किए
- सतना की रहने वाली हैं प्रियल द्विवेदी
- हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर पहला जिला
- 92.73% छात्र नरसिंहपुर जिले के परीक्षा में उत्तीर्ण
- हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नीमच दूसरा जिला रहा
- मंडला जिले में उत्तीर्ण हुए 89.83 फीसदी छात्र
- प्राइवेट स्कूल की अपेक्षा सरकारी स्कूल आगे
मण्डल की ओर से विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा प्रदान कराई गई है। मुख्य रूप से यह एमपीबीएसई डॉट एमपीऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन के साथ ही कई निजी मीडिया संस्थान की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। परीक्षा परिणाम मोबाइल ऐप्स के जरिए भी देखा जा सकेगा। स्टूडेंट डिजिलॉकर के जरिए भी परीक्षा का परिणाम देख सकेंगे। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर एमबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।..प्रकाश कुमार पांडेय