मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार 15 अप्रैल को भोपाल स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पार्टी के घोषणा पत्र पर मीडिया से चर्चा की वहीं मोदी की गारंटी में शामिल अलग अलग बिंदुओं से अवगत कराया और कहा यह 2047 के विकसित भारत का संकल्प पत्र है। इस दौरान बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जायेगा। हर लोकसभा में मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इतना ही नहीं सीएम ने मध्यप्रदेश में सेटेलाइट नगर भी बनाए जाने की बात कही।
- अब गरीबों को भी मिल रही एयर एंबुलेंस की सुविधा
- पीएम ने शहरों को दिया नया जीवन
- संकल्प पत्र में टूरिज्म डेवलपमेंट का भी वादा
- हमारी सरकार ने इस दिशा में काम किया है
- एमपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं
- एमपी में चीता प्रोजेक्ट और पर्यटन का महत्व बढ़ गया
- महाकाल लोक बनने से धार्मिक पर्यटन में तेजी से बढ़ा
- हर गरीब को मकान मिले, चाहे शहरी हो या ग्रामीण
- एमपी में 4 करोड़ लोगों को मकान देने का प्रयास किया
- उज्जैन में सबसे ज्यादा मकान शहरी क्षेत्र में दिए गए
- अकेले उज्जैन में 7 हजार से अधिक शहरी आवास दिए
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री मोदीजी ने 10 साल में जो-जो काम करने के आयाम मध्यप्रदेश को दिए थे। उनमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में काफी काम किया गया। इसके बाद हमने भी पीएम के काम को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी कहा कि संकल्प वह होता है। जिसे पूरा किया जाए। पीएम नरेन्द्र मोदी का यह स्वभाव भी है। वे कहते हैं तो करते भी हैं। सीएम ने कहा गारंटी की भी गारंटी है यह वही व्यक्ति बोल सकता है जिसने अंतर्मन से इस शब्द का महत्व समझा हो। बीजेपी के संकल्प पत्र में हर गरीब को पक्का मकान दिए जाने का वादा किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के नाम से सबसे ज्यादा मकान शहरी क्षेत्र में आवंटित किए गये हैं। उनके उज्जैन जिले में करीब 7 हजार से अधिक शहरी आवास गरीबों को आवंटित किये गये हैं।
अब गरीब की भी चिंता, गरीब को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा—सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के साथ ही मध्यप्रदेश में अब एयर एंबुलेंस को भी जोड़ दिया गया। जिससे गरीब व्यक्ति को भी बीमार पड़ने पर जरुरत होेने पर एयर एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कलेक्टर और डाक्टर मिलकर निर्णय लेंगे। आयुष्मान कार्ड के जरिये गरीबों को लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा गरीबी रेखा के साथ मध्यम और मध्यम से ऊपर वाले भी लोग हैं। ऐसे में किसी भी श्रेणी के लोग हो जरुरत पड़ने पर उन्हें भी इसके दायरे में लाने का संकल्प बीजेपी ने लिया है।
MP में मिले 26 हजार लोगों से सुझाव
मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने बात शुरु करते हुए कहा मध्यप्रदेश के 26 हजार लोगों ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव दिए थे। संकल्प पत्र के लिए पूरे मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर करीब 1100 पेटियां रखवाई गईं थीं। उन्होंने बताया 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का सुझाव चिकित्सा प्रकोष्ठ से मिला था। वीडी शर्मा ने कहा संकल्प-पत्र 5 वर्ष के लिए सेवा सुशासन के साथ गरीब कल्याण पर भी आधारित है। पीएम नरेन्द्र मोदी के अनुसार देश में चार जातियां हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान है। बीजेपी का संकल्प पत्र चारों जातियों के विकास को संकल्पित है। पिछले दस साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो संकल्प लिए गए हैं, वह पूरे भी किए गए हैं। वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी का संकल्प पत्र 5 वर्ष के लिए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर आधारित है।
MP में लगाई थी ग्यारह सौ स्थानों पर सुझाव पेटियां
वीडी शर्मा ने बताया पीएम मोदीजी ने विकसित भारत का संकल्प पत्र जारी किया है। यह पीएम मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र है। पीएम मोदी और बीजेपी ने 2047 में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 1100 जगह पर संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटियां रखवाई थीं। जिसमें लोगों ने कई सुझाव दिये जो संकल्प पत्र में शामिल कियो गये। मध्यप्रदेश में लोगों से 26 हजार सुझाव मिले थे।