MP Assembly:विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव किया स्वीकार बुधवार को होगी चर्चा,कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

no confidence motion Madhya Pradesh Legislative Assembly winter session fourth day

MP Assembly:मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आखिर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। अविश्वास प्रस्ताव पर अब बुधवार 21 दिसंबर को विधानसभा में चर्चा होगी। बता दें कांग्रेस ने पहले दिन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर खासा हंगामा किया था। जिसके बाद अब जब अविश्वास प्रस्ताव मंजूर हो गया है, तो कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तेज कर दी है। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी की है। वहीं सत्तापक्ष ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जवाब देने को लेकर रणनीति बनाई है। सीएम शिवराज ने मंत्रियों और विधायकों से पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के निर्देश दिए हैं।

सत्र के दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव से पहले कांग्रेस अलर्ट मोड पर है। जिसे लेकर कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है। कांग्रेस विधायकों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए है। अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के लिए व्हिप जारी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रदेश में भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को उठाएगी। इसके माध्यम से सरकार से जवाब मांगेगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का कहना है प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, खाद की किल्लत से हर तबका परेशान है। कर्मचारियों की मांगों को भी सरकार नजरअंदाज कर रही है।

भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी

बता दें कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रही थी। इसमें प्रमुखता से भ्रष्टाचार के मामले रखे जाएंगे। पोषाहार, प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड की शिक्षक और पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, कारम बांध में अनियमितता, किसानों की ऋण माफी न करके अपात्र बनाए रखने, एमपी-पीएससी की परीक्षाएं न होने, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ न दिला पाने, लोकायुक्त व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति न देने समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं। विधानसभा सत्र के बाद कांग्रेस की योजना इन मुद्दों को लेकर पुस्तिका छपवाने की भी है। इसे विधानसभा चुनाव से पहले सभी जिलों में जनता में बांटा जाएगा।

बीजेपी विधायक दल ने बनाई जवाबी रणनीति

वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर सत्तापक्ष भी तैयारी में जुटा है। इसके लिए विशेष रणनीति बनाने सोमवार देर शाम भोपाल स्थित सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पूरी तैयारी कर विपक्ष के सवालों का तथ्यात्मक जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके साथ ही विपक्ष के हंगामे का भी जवाब देने की रणनीति बनाई गई। साथ ही अनुपूरक बजट समेत अन्य विधेयक को पास कराने के लिए भी चर्चा हुई।

नेता प्रतिपक्ष के विश्वास पर सरकार का सवाल

कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। मंत्री सारंग ने कहा हर प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव से पहले कांग्रेस यह बताएं क्या नेता प्रतिपक्ष पर सभी विधायकों का भरोसा है। कांग्रेस किस बात के लिए अविश्वास प्रस्ताव ला रही है।

विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव!

अविश्वास प्रस्ताव पर सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के दिग्गजों का इसपर बयान आया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा न होने के हालात में विपक्ष ने आसंदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव अगर ग्राह्य नहीं होगा तो विधनसभा अध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध होगी। ऐसे में विपक्ष के विधायकों के अधिकारों की रक्षा कैसे होगी? वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अभी अध्यक्ष ने दिन तय नहीं किया है। कई मुद्दे हैं जो हम सदन में उठाएंगे।

Exit mobile version