सिवनी में कांग्रेस पर गरजे मोदी, कहा- अपने बेटों को सेट करने में मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे कांग्रेसी, आदिवासियों-गरीबों किसानों की इन्हें चिंता नहीं

MP assembly elections Seoni PM Narendra Modi public meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 नवंबर को मध्यप्रदेश के सिवनी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा- ‘दशकों से दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस को आदिवासी शब्द ही नहीं पता था। भाजपा सरकार ने आदिवासियों का विकास किया, उन्हें उनका हक दिलाया और उनके लिए अलग से एक मंत्रालय भी बनाया। पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है। उन्हें पता है उन्हें जीतना नहीं है।

अपने बेटों को सेट करने में मप्र को अपसेट कर रहे कांग्रेसी

पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इस बात के लिए लड़ रहे हैं कि आगे किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा। यहां के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट और मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं। जिन नेताओं को अपने बेटे-बेटी की ही चिंता लगी है, वे आपके बेटे-बेटी के लिए सोचेंगे क्या? ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं।’

कांग्रेस जहां रहती है सब एक परिवार के नाम करती है

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मध्यप्रदेश को सुशासन और विकास की निरंतरता चाहिए। इसीलिए मध्यप्रदेश कह रहा है कि भाजपा है तो भरोसा, विकास और बेहतर भविष्य है। एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी है। लेकिन जहां कांग्रेस रहती है वहां की योजना, सड़कें और गलियां तक एक ही परिवार के नाम कर देती है। हम जबलपुर में रानी दुर्गावति के नाम पर भव्य स्मारक बना रहे हैं। भोपाल में देश के सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन का नाम हमने रानी कमलापति के नाम पर किया। ये बीजेपी ही है जिसने बैगा, भारिया और सहारिया जैसी पिछड़ी जनजातियों की सुध ली है। इनके विकास के लिए भाजपा सरकार 15 हजार करोड़ की विशेष योजना भी शुरू कर रही है।’

कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, इनके धोखे में न आएं

पीएम ने सिवनीवासियों से कहा कि डेढ़ साल कांग्रेस को मप्र में राज करने का मौका मिला। इन्होंने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था पर किसी का एक रुपया भी माफ नहीं किया। किसान इनके धोखे में न आएं, कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। पीएम ने आगे कहा कि भाजपा ही है जिसने किसानों, आदिवासियों, गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाईं और लगातार उनके विकास के लिए काम कर रही है। पीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो यूरिया की बोरी देश के किसानों को 300 रु से भी कम में मिलती है, उसकी एक बोरी ढाई से तीन हजार रु की आती है, सरकार इसपर भी लाखों करोड़ों की सब्सिडी देती है।

Exit mobile version