एमपी विधानसभा चुनाव राऊ में बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े,दिमनी में फायरिंग, माखन नगर में भी हंगामा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान इंदौर, नर्मदापुरम, दिमनी में हंगामे की सूचना मिली है। कहीं मतदान से पहले बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए तो कहीं फायरिंग से दहशत फैलाने का प्रयास किया गया।
- एमपी में 230 सीटों के लिए मतदान जारी
- शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट
- दांव पर 2533 उम्मीदवारों की किस्मत
- 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
- 17 हजार 32 संवेदनशील मतदान केंद्र
- नक्सल क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा
- राज्य में 64 हजार से अधिक मतदान केंद्र
मतदाताओं को सामग्री बांटने पर विवाद
इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले में मतदान केन्द्र पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। यहां बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजबूरन पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। राऊ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता में हंगामे के बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। वहीं थाने के बाहर भी जमकर बवाल हुआ। बता दें राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रत्याशी हैं तो वहीं भाजपा ने मधु वर्मा उनके खिलाफ मैदान में उतारा है। दरअसल 17 नवंबर की सुबह वोटिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही मतदाताओं को चुनावी प्रलोभन देने और मतदान अपने पक्ष में करने का मामला सामने आया था। एक पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मतदाताओं को कुछ सामग्री बांटी जा रही थी। जिसे लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आकर भिड़। इस दौरान मारपीट भी हुई। मारपीट के दौरान कांग्रेस भाजपा दोनों के कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों दल के दूसरे कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के नेताओं ने क्षेत्र के थाने का घेराव कर दिया इस दौरान भी जमकर हंगामा किया गया। ऐसे में पुलिस ने पहले समझाने के बाद भी जब दोनों पक्ष नहीं माने और हंगामा करने लगे तो भीड़ को तीतर- बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े। इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों से चर्चा करने उनकी शिकायत सुनने के बाद जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ में भी हंगामें की सूचना है। यहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया के वाहन पर पथराव का मामला सामने आया है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की ओर से पुलिस थाने में शिकायत भी दी गई है।
मुरैना के दिमनी में फायरिंग
वहीं मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट पर भी बवाल की सूचना मिली है। यहां मुरैना की दिमनी सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को मैदान में उतारा है। इस विधानसभा क्षेत्र में स्थित मीरघान गांव में फायरिंग की सूचना मिली है। हवाई फायरिंग किये जाने के बाद वहां भगदड़ मच गई। इसके चलते 2 लोग घायल हुए है। हालांकि बाद में पुलिस की टीम ने स्थिति पर काबू करते हुए केंद्र पर मतदान जारी कराया।
भिंड में निर्दलीय बांट रहा था पैसे,जनता ने पकड़ा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान से चंद घंटे पहले कई जिलों और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से हंगामे की सूचना मिली है। खासकर इस बार ग्वालियर चंबल अंचल में हालात अलग है।यहां भिंड इलाके में काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इस बीच भिंड के अटेर विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी को लोगों ने मतदाताओं को पैसे बांटते पकड़ा है। बता दें अटेर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश करैया को मतदाताओं को पैसे बांटते पकड़ लिया। निर्दलीय प्रत्याशी करैया पर आरोप है कि वे एक गरीब बस्ती में जाकर वहां मतदाताओं को पैसे बांटकर प्रलोभन दे रहे थे। ऐसे में स्थानीय लोगों ने उनके पास से पैसे छीन लिए। इस बीच मौके पर आई पुलिस को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी सौंप दिया। इस हंगामे के दौरान कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई है।