एमपी विधानसभा चुनाव 2023: इस बार भी शतक से दूर रह सकती है बीजेपी, फिर खोखला साबित होगा अबकी बार 200 पार का नारा

MP assembly elections 2023

मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां चुनाव से पहले ही अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इस बीच बीजेपी ने मध्यप्रदेश में अबकी बार 200 पार का नारा दिया है, लेकिन उसके इस दावों को राष्ट्र्ीय स्वयं सेवक संघ की रिपोर्ट ने खोखला साबित कर दिया है। दरअसल संघ ने अपने स्वयंसेवकों से पिछले दो माह में सर्वे कराया था। सर्वे की रिपोर्ट में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट बता रही है कि बीजेपी इस बार चुनाव में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। संघ की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी सरकार की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए जो मुफ्त की रेवडी बांटी जा रही है, उसका भी असर दिखाई नहीं दे रहा है।

एंटी इनकंबेंसी से जूझ रही शिवराज सरकार

पिछले दिनों निकाली गई विकास यात्रा में बीजेपी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। कई जिलों में मंत्रियों और विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ा था। ऐसे में शिवराज सरकार एंटी इनकंबेंसी से जूझती नजर आ रही है। अभी तक के सारे सर्वे बताते हैं कि शिवराज सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी सामने आई है। दरअसल प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी अब तक जनता से दूरी बनाए हुए हैं। इससे पहले मंत्री और अधिकारी गांवों की किसी न किसी बहाने चौपाल तक पहुंचते थे। लेकिन पिछले तीन साल का रिकार्ड बता रहा है मंत्री और अधिकारियों का अब भी जनता इंतजार कर रही है।

हर सर्वे ने बढ़ाई सत्ता और संगठन की चिंता

दरअसल संघ के सर्वे की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो बीजेपी की स्थिति पिछली बार से भी दयनीय है। इस बार बीजेपी के पास 80 सीटों का बेस है। संघ से जुडे के सूत्र बताते हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश संगठन के साथ हाईकमान तक लगातार अपने स्तर पर सर्वे करवा रहे हैं। लेकिन हर सर्वे में बीजेपी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

इस बार भी बहुमत से 35 सीट दूर रहेगी बीजेपी

बता दें बीजेपी हाईकमान के कहने पर संघ ने स्वयंसेवकों से मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे कराया है। इस सर्वे की रिपोर्ट में तीनों राज्यो में बीजेपी परेशानी में दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बचेगी यह दावा नहीं किया जा सकता। सर्वे की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इस बार चुनाव में बीजेपी 100 से कम सीटों पर जीत हासिल करेगी। जिससे उसे फिर सत्ता में आने का उसका सपना टूटता नजर आ रहा है, क्यांेंकि बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए। बता दें 2018 में बीजेपी 107 पर ही सिमट कर रह गई थी। ऐसे में बीजेपी को बाकी की 36 सीटों के लिए खास रणनीति बनाना होगी। वैसे बीजेपी इस बार गुजरात पैटर्न पर चुनाव लड़ने जा रही है। जिसमें करीब 60 सो अधिक मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।

 

Exit mobile version