मप्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी का संकल्प पत्र ”2024 का रोड मैप”,5 साल में बीजेपी करेगी ये काम

MP assembly elections 2023 BJP resolution letter roadmap for 2024 five years BJP

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। भोपाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संकल्प पत्र को जारी किया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, अश्वनी वैष्णव और फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने जो कहा सो किया। एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है।

एमपी के लिए बीजेपी जारी किया घोषणा पत्र

भाजपा का संकल्प पत्र इसके आधार पर ही इसमें हम सभी ने काम किया है। अभी हमने इस कार्यकाल में संकल्प पत्र के अतिरिक्त भी लाडली बहना जैसी योजना, सीखो कमाओ योजना भी अतिरिक्त रूप से बनाई। जो संकल्प पत्रजारी किया गया है वह मध्यप्रदेश को विकास और समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन है। इंफ्रास्ट्रक्कर हो, निवेश हो, विकास हो, रोजगार हो, टूरिज्म, ग्रामीण और शहरी विकास हो या समाज के हर वर्ग का कल्याण हो। किसान हो गरीब हो माताएं बहनें, बेटी बेटा या कमजोर वर्ग हो सबके कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक विजन जो भारतीय जनता पार्टी का है, जो विजन हमने इसमें प्रस्तुत किया है। सीएम ने दावे के साथ कहा कि अब इस संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए जुट जाएंगे।

आने वाले पांच साल का रोडमैप बनाया

विधानसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में भाजपा ने प्रदेश को समृद्ध और विकसित प्रदेश के साथ जनकल्याण का आने वाले पांच साल का रोडमैप बनाया। संकल्प पत्र में बीजेपी ने अगले पांच साल तक प्रदेश के गरीबों को मुफ्त राशन देने का वादा किया है। इसके अलावा आईआईटी और एम्स की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश में भी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेटिकल साइंस की स्थापना किये जाने का वादा किया है। साथ ही मध्य प्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोकों का भव्य निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रदेश में छह नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, विंध्य एक्सप्रेस- वे, बुंदेलखंड और मध्य भारत विकास पथ शामिल हैं। जिनका निर्माण कराया जाएगा।

संकल्प पत्र में बीजेपी ने किए ये 10 बड़े वादे

एमपी को देश के शीर्ष राज्यों की श्रेणी में लाने का वादा। गरीब परिवार के बच्चों को 12वीं तक फ्री शिक्षा। लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा। एमएसपी के साथ बोनस 2 हजार 700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं और 3 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12 हजार रुपए देंगे। तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक संभाग में आईआईटी के तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे। रीवा-सिंगरौली को वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनाएंगे और सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version