हरसूद विधानसभा क्षेत्र : क्या कांग्रेस का खत्म होगा इंतजार…शाह की विजय होगी क्या इस बार

Harsud Assembly Seat BJP Vijay Shah

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान होने के साथ् ही सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दल एक-एक विधानसभा सीट पर तैयारियों में जुटे हैं। प्रचार के लिए नेता सड़क और गलियों में दिखाई देने लगे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं निमाड़ क्षेत्र में आने वाली हरसूद विधानसभा सीट की। यह बीजेपी का गढ़ मानी जाती है क्योंकि यहां बीजेपी पिछले 33 सालों से जीत हासिल करती आ रही है। यहां पर आदिवासी गोंड और कोरकू समाज के वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाते हैं। फिलहाल यहां भाजपा के कुंवर विजय शाह विधायक हैं। जीएफएक्स के जरिए हम बता अब तक कौन कौन यहां से विधायक रहे। इसके साथ जान सकेंगे यहां के विजेता और कौन रहा।

2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम

हरसूद सीट का राजनीतिक इतिहास

हरसूद का क्या है जातीय गणित?

हरसूद विधानसभा सीट की खास बात यह है कि इस चुनाव क्षेत्र में पहले विकास के मुद्दों पर जमकर बहस होती थी। लेकिन चुनाव आते-आते इस सीट पर जातिगत मुद्दे काफी हावी होने लगते हैं। हरसूद की विधानसभा सीट एक आरक्षिक विधानसभा सीट है। यहां पर आदिवासी गोंड और कोरकू समाज के मतदाता सबसे ज्यादा है। हालांकि यहां कुछ सामान्य वर्ग के मतदाता भी हैं।

हरसूद के क्षेत्रीय मुद्दे?

1977 से 2018 तक का चुनावी इतिहास

Exit mobile version