कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आखिर विधानसभा चुनावों को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने नवरात्रि के पहले दिन मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस पहली सूची में 229 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश में 144 प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की सूची जारी
- लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की जारी हुई पहली सूची
- एमपी में 144 प्रत्याशियों के नामों का एलान
- दो दिन की बैठक के बाद फाइनल हुई कांग्रेस की पहली सूची
- कांग्रेस ने 70 विधायकों को फिर से टिकट दिया
- छिंदवाड़ा से कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
- भोपाल से कई सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी
- बैरसिया से जय श्री हरि किरण
- नरेला से मनोज शुक्ला और मध्य से आरिफ मसूद
- सीएम शिवराज के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्ताल
- इंदौर-1 से संजय शुक्ला कांग्रेस उम्मीदवार
- इंदौर-2 से चिंटू चौकसे लड़ेंगे चुनाव
- इंदौर-4 से राजा मधवानी कांग्रेस उम्मीदवार
- सांवेर से रीना बोरासी को बनाया प्रत्याशी
- दतिया से अवधेश नायक को मिला टिकट
- राऊ से जीतू पटवारी कांग्रेस के उम्मीदवार
- ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार प्रत्याशी
- देपालपुर से विशाल पटेल को मैदान में उतारा
- शिवपुरी से संजय सिंह को मिला टिकट
- विदिशा से शशांक भार्गव को बनाया प्रत्याशी
- मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों की घोषणा
- सुवासरा से राकेश पाटीदार और मंदसौर से विपिन जैन
- मनासा से नरेंद्र नाहटा को मैदान में उतारा
- सुवासरा से उपचुनाव में कांग्रेस के हारे उम्मीदवार को फिर टिकट
- मंदसौर विधानसभा से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को मिला टिकट
- दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे नाहटा को मनासा से टिकट
लहार से नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह को लहार, लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा, जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से मैदान में उतारा है। झाबुआ से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है। आगर मालवा से एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष विपिन वानखेड़े मैदान में होंगे। रैगांव से कल्पना वर्मा, दतिया से अवधेश नायक और डबरा से सुरेश राजे को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने भोपाल की नरेला से मनोज शुक्ला, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद, खरगोन से रवि जोशी, कसरावद से पूर्व मंत्री और विधायक सचिन यादव, भगवानपुरा से केदार डाबर, राजपुर से पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चन, धरमपुरी से पांचीलाल मेड़ा, राउ से पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी, इंदौर 1 से विधायक संजय शुक्ला, बालाघाट से अनुभा मुंजारे, बैतूल से निलय डागा, शमशाबाद से सिंधु विक्रम सिंह, खिचलीपुर से विधायक प्रियव्रत सिंह, सोनकच्छ से पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन वर्मा, कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी को फिर टिकट दिया है।
महेश्वर से डॉ.विजयलक्ष्मी साधो लड़ेंगी चुनाव
वहीं महेश्वर सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और विधायक डॉ.विजयलक्ष्मी साधो को मैदान में उतारा है। पवई से मुकेश नायक, भीकनगांव से झूमा सोलंकी,सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, भांडेर से फूल सिंह बरैया, चित्रकूट से निलांशु चतुर्वेदी, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया और जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट मैदान में होंगे। डिंडोरी से ओमकार सिंह मरकाम, टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह,श्योपुर से बाबू जंडेल और पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है।
प्रकाश कुमार पांडेय