अमेरिका से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा…एनआईए और रॉ के घेरे में राणा!
26-11 मुंबई हमलों का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम अमेरिका से तहव्वुर को लेकर भारत आई है। जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच भारत लाया गया। वही NIA और रॉ की टीम के सुरक्षा घेरे में स्पेशल प्लेन से वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा।
अमेरिका से लाया गया तहव्वुर राणा
स्पेशल विमान से लाया गया दिल्ली
एनआईए की टीम करेगी पूछताछ
मास्टर माइंड बोलेगा….सारे राज खोलेगा
मुंबई हमलों का मास्टर माइंड भारत लाया गया
NIA-RAW की जॉइंट टीम ने की कार्रवाई
तिहाड़ के हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रहेगा आतंकी
पाकिस्तान ने बनाई मामले से दूरी
विपक्ष ने भी उठाएं सवाल
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टमाइंड राणा
मुंबई आतंकी हमले में गई थी 166 लोगों की जान
भारत लंगे समय से कर रहा था राणा के प्रत्यर्पण की कोशिश
आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है राणा
राणा को डेविड कोलमैन हेडली का खास साथी माना जाता है
तहव्वुर और हेडली के बीच हमलों से पहले कई बार हुई मीटिंग
डेविड कोलमैन हेडली ने अपने बयान में लिया था राणा का नाम
अमेरिकी जांच एजेंसियों के समक्ष तहव्वुर का लिया था नाम
आतंकी डेविड कोलमैन हेडली हमले से पहले आया था मुंबई
ताज होटल, चबाड हाउस, लियोपोल्ड कैफे रैकी की थी
तहव्वुर ने कई बार की थी हेडली से मुलाकात
तहव्वुर ने ही बनवाया था हेडली के लिए नकली वीजा
भारत में दिखाने के लिए दिया था आतंकी डेविड हेडली को नकली वीजा
NIA की टीम उससे आधिकारिक तौर पर पूछताछ करेगी। इसके बाद राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वही पेशी से पहले उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा… तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रखा जाएगा …जेल प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं..दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है…और वही आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आने की खबर से ही पाकिस्तान ने मामले में दूरी बना ली है…विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा है कि तहव्वुर राणा ने बीते दो दशक में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है…तो वह स्पष्ट रूप से कनाडा का नागरिक है..बता दें कि पाकिस्तान तहव्वुर राणा से इसलिए दूरी बना रहा है क्योंकि वह पाकिस्तानी सेना से भी जुड़ा था। अब माना जा रहा है पूछताछ के दौरान राणा मुंबई आतंकी हमले की साजिश में वह पाकिस्तान की प्रत्यक्ष भूमिका पर कुछ खुलासा कर सकता है।
बता दें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से 2008 मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी तहव्वुर राणा को पहले ही बड़ा झटका लगा था। भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की उसकी याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से बहुत पहले ही खारिज कर दी थी। बता दें मुंबई आतंकी हमले के बाद तहव्वुर राणा को हमले का दोषी करार दिया गया है। इसके बाद से ही वह अमेरिका में शरण लिये हुए था। जहां उसने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
होगी NIA कोर्ट में पेशी
बता दें 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश नाकाम साबित हुई है। इसके लिए उसने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे खारिज कर दिया गया है। बता दें राणा ने इमरजेंसी स्थगन की मांग की और दावा किया था कि अगर उसे भारत भेजा तो वहां उसे टॉर्चर किया जाएगा।
तहव्वुर राणा की ओर से अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में यह कहा था कि वह पाकिस्तानी मूल का एक मुसलमान नागरिक है। उसके साथ भारत में भेदभाव और प्रताड़ित किया जाएगा। टॉर्चर का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही उसने यह भी तर्क दिया कि उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। वह पार्किंसंस जैसी बीमारी से जूझ रहा है।