Moosewala Murder Case : मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड को पंजाब पुलिस ने पकड़ा

पुलिस की गिरफ्त में जतिंदर कौर।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है। पंजाब पुलिस ने उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लॉरेंस का साथी दीपक टीनू एक अक्टूबर की रात को मानसा में पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड की पहचान जतिंदर कौर उर्फ ज्योति देयोल के रूप में हुई।

मुंबई से मालदीव भागने की फिराक में थी

पुलिस के मुताबिक दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड मुंबई से मालदीव भागने की फिराक में थी। पंजाब के DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि गैंगस्टर दीपक टीनू को पुलिस कस्टडी से भगाने वाली महिला को इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। मालदीव भागने से पहले ही पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। DGP ने कहा कि दीपक टीनू के फरार होने की जांच जारी है। बता दें कि गैंगस्टर दीपक टीनू का पंजाब पुलिस आठ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है।सूत्रों के अनुसार, पकड़ी गई लड़की लुधियाना जिले के खंडूर गांव की रहने वाली है। मानसा पुलिस ने रविवार देर शाम को खंडूर गांव में उसके घर पर भी रेड की।

5 दिन की रिमांड पर जतिंदर कौर

पंजाब पुलिस ने बताया कि जतिंदर कौर को रविवार को मानसा में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसके बाद उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के अहम सदस्य दीपक टीनू को पुलिस कस्टडी से भगाने की योजना तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब जेल में तैयार की गई थी। गैंगस्टर टीनू पंजाब से बाहर निकल चुका है और इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह नेपाल के रास्ते शायद देश से बाहर निकल चुका है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Exit mobile version