20 जुलाई से शुरु हो रहे संसद के मानसून सत्र में होगा भारी हंगामा,केंद्रीय मंत्री सभी दलों से कर रहे अपील

20 जुलाई से 11 अगस्त तक नए संसद भवन में चलेगा सत्र

20 जुलाई से नए संसद भवन में मानसून सत्र शुरु होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। 11 अगस्त तक चलने वाले सत्र में कई मुद्दों को लेकर हंगामा होने के आसार है। हालांकि अभी तक अधिकृत तौर पर यह जानकारी नहीं आई है कि मानसून सत्र नए संसद भवन में लगेगा या पुराने में। सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर बताया कि मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरु होगा इस दौरान उत्पादक बहस और विधायी कार्यों में समर्थन की अपील की है। माना जा रहा है कि विपक्ष कई मुददों को लेकर जोरदार हंगामा करने की तैयारी में है।

23 दिन का होगा मानसून सत्र

संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि संसद का मानसून सत्र 23 दिन चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का मुद्दा उठाया था। लॉ कमीशन भी इसे लेकर राय ले रहा है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर खासा हंगामा होने का अनुमान है।

हंगामेदार होगा सत्र

मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के लिए लाए गए केंद्र सरकार के संशोधन बिल पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद लाया गया है, जिसमें दिल्ली में प्रशासन के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अधिकृत किया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी काफी मुखर है और विभिन्न पार्टियों का समर्थन जुटाकर केंद्र पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र के दौरान इस पर खूब हंगामा देखने को मिल सकता है। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेर सकती हैं।

Exit mobile version