गठ ‘बंधन’ का पथ मोदी की ‘शपथ’: मोदी आज तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ….इन सांसदों को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह…!

Modi will take oath as PM for the third time today These MPs may get a place in Modi cabinet

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण आज रविवार की शाम को होने वाला है। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है। उसे सरकार चलाने के लिए एनडीए के घटक दलों और सहयोगियों पर ही निर्भर रहना होगा। ऐसे में रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले केन्द्रीय मंत्रियों की सूची पर भी इसका असर देखा जा सकता है। देखना होगा कि इस बार मोदी सरकार की नए कैबिनेट में कौन-कौन से नए चेहरे होंगे। वैसे यह तो साफ है कि टीडीपी और जेडीयू के नेताओं को भी तवज्जो दी जाएगी।

संभावित मंत्रियों के पास पहुंचने लगे फोन

सूत्रों की माने तो नरेन्द्र मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के करीब 18 सांसद भी केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जिनमें 7 कैबिनेट और शेष 11 को स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है। नरेंद्र मोदी रविवार की शाम लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में यह शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह माना जा रहा है करीब 3 दर्जन से अधिक सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। टीडीपी और जदयू से 2-2 तो शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इसके अलावा एनसीपी, एलजीपी और जेडीएस के कोटे से भी कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं।

नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के साथ ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने से पहले केन्द्रीय कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह,ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी के साथ हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, एलजेपी—आर के प्रमुख चिराग पासवान, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को केन्द्रीय कैबिनेट की शपथ लेने की जानकारी दी गई है। वहीं टीडीपी के कोटे से मोहन नायडू और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी के पास फोन गया है। अमित शाह, अर्जुन राम भेघवाल,एस जयशंकर को भी फोन पर सूचना दे दी गई है। इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी। उन्हें भी फोन पर सूचना दी जा चुकी है।

Exit mobile version