नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण आज रविवार की शाम को होने वाला है। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है। उसे सरकार चलाने के लिए एनडीए के घटक दलों और सहयोगियों पर ही निर्भर रहना होगा। ऐसे में रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले केन्द्रीय मंत्रियों की सूची पर भी इसका असर देखा जा सकता है। देखना होगा कि इस बार मोदी सरकार की नए कैबिनेट में कौन-कौन से नए चेहरे होंगे। वैसे यह तो साफ है कि टीडीपी और जेडीयू के नेताओं को भी तवज्जो दी जाएगी।
- 3 दर्जन से अधिक सांसदों को मंत्री पद की दिलाई जा सकती है शपथ
- मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे नए चेहरे
- घटक दलों के कई सांसद बनेंगे मंत्री
- TDP के दो सांसदों को भी आया फोन
- अमित शाह-शिवराज को भी आया फोन
- JDS नेता कुमारस्वामी भी बनेंगे मंत्री
- हम के नेता जीतन राम को भी मंत्री बनाया जा सकता है
संभावित मंत्रियों के पास पहुंचने लगे फोन
- नितिन गडकरी बीजेपी
- राजनाथ सिंह बीजेपी
- पीयूष गोयल बीजेपी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
- रक्षा खडसे बीजेपी
- जितेंद्र सिंह बीजेपी
- ललन सिंह जेडीयू
- रामनाथ ठाकुर जेडीयू
- पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
- मोहन नायडू टीडीपी
- जीतनराम मांझी HAM
- एचडी कुमारस्वामी जेडीएस
- चिराग पासवान LJP (R)
- अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
- जयंत चौधरी आरएलडी
- प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
- प्रफुल्ल पटेल एनसीपी
सूत्रों की माने तो नरेन्द्र मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के करीब 18 सांसद भी केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जिनमें 7 कैबिनेट और शेष 11 को स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है। नरेंद्र मोदी रविवार की शाम लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में यह शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह माना जा रहा है करीब 3 दर्जन से अधिक सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। टीडीपी और जदयू से 2-2 तो शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इसके अलावा एनसीपी, एलजीपी और जेडीएस के कोटे से भी कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं।
नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ के साथ ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने से पहले केन्द्रीय कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से किसी के नाम की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह,ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी के साथ हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, एलजेपी—आर के प्रमुख चिराग पासवान, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को केन्द्रीय कैबिनेट की शपथ लेने की जानकारी दी गई है। वहीं टीडीपी के कोटे से मोहन नायडू और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी के पास फोन गया है। अमित शाह, अर्जुन राम भेघवाल,एस जयशंकर को भी फोन पर सूचना दे दी गई है। इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी। उन्हें भी फोन पर सूचना दी जा चुकी है।