प्याज को लेकर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला….निर्यात पर लगाई 20 फीसदी ड्यूटी हटाई
केंद्र की NDA सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाए गए 20 फीसदी ड्यूटी को आधिकारिक तौर पर हटाने का फैसला लिया है। 1 अप्रैल 2025 से यह फैसला प्रभावी होगा। केंद्रीय राजस्व राजस्व विभाग की ओर से नोटिफिकेशन उपभोक्ता मामलों के विभाग की सिफारिश पर जारी किया गया है। केंद्र सरकार के इस कदम से प्याज निर्यातकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।….प्रकाश कुमार पांडेय
किसान ही नहीं उपभोक्ताओं को भी राहत
एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाए जाने के फैसले से जहाँ किसानों को उचित दाम दिलाने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं के लिए प्याज की कीमतों को स्थिर रखने के सरकार के प्रयासों को ददर्शाता है।
हाल के बाजार आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में प्याज के भारित औसत मूल्य में 39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही पिछले एक महीने में खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।
रबी सीजन में रिकॉर्ड उत्पादन
कृषि और किसान कल्याण विभाग के अनुसार इस साल 2025 में रबी सीजन में प्याज का उत्पादन 227 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 192 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 18 प्रतिशत ज्यादा है। रबी प्याज, जो भारत के कुल प्याज उत्पादन का करीब 70-75 फीसदी हिस्सा होता है। अक्टूबर-नवंबर में प्याज की खरीफ फसल आने तक कीमतों को स्थिर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस साल 2025 में रबी फसल का रिकॉर्ड उत्पादन होने से आने वाले महीनों में बाजार में प्याज के दामों को और स्थिर करने में मददगार साबित होगा।
यह खबर देश के लिए राहत भरी है। दरअसल अगस्त 2023 से ही घरेलू उत्पादन में कमी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से चुनौतियां बनी हुई थीं। ऐसे में निर्यात ड्यूटी हटने से प्याज के निर्यातकों को वैश्विक बाजार में कंपटीशन बढ़ाने में मदद मिलेगी।