दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार ने लोकसभा में जो बजट पेश किया है। जिसमें कई बड़े ऐलान किये गये हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार ने दिल्ली वालों का दिल जीतने की कोशिश की है।
- बजट के जरिए दिल्लीवासियों का दिल जीतने की कोशिश
- 12 लाख रुपये तक आय इनकम टैक्स फ्री
- 18 लाख रुपये तक की कमाई पर होगी 70,000 रुपये की बचत
- 25 लाख रुपये तक की कमाई पर 1.10 लाख रुपये की बचत
बता दें भारतीय जनता पार्टी की ओरसे दिल्ली के चुनावी मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में कई चुनावी रैलियां की हैं। बीजेपी का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ दिल्ली में चल रही पीएम आवास योजना के साथ स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। बीजेपी की नजर दिल्ली की उन विधानसभा सीटों पर है, जहां उसे पिछली बार के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में सोशल सिक्योरिटी स्कीम का भी ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा दिल्ली और हरियाणा समेत देश के सभी सरकारी जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। पांच साल में मेडिकल कॉलेज में 75 हजार और सीटों की वृद्धि की जाएगी। गिग वर्कर्स के लिए भी सोशल सिक्योरिटी स्कीम लाई जाएगी। वहीं ऑनलाइन प्लैटफॉर्म वर्कर्स के लिए भी सोशल सिक्योरिटी स्कीम भी होगी।