आज मोदी सरकार द्वारा आयोजित कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है. बैठक में मोदी सरकार द्वारा देश के 6 एयरपोर्ट को प्राइवेट कंपनी को दे दिए है. मोदी सरकार ने 6 एयरपोर्ट का मैनजमेंट और ऑपरेशन प्राइवेट प्लेयर को दिया है. मोदी कैबिनेट ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से जयपुर, गुवाहाटी और तिरूवनंतम पुरम हवाई अड्डों का ठेका प्राइवेट कंपनियों को सौंपे जाने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. अब इसके लिए टेंडर मंगाए जाएंगे और जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे हवाई अड्डे दे दिए जाएंगे. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से सरकार को 1070 करोड़ रूपये का फायदा होगा और इन पैसों से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया छोटे शहरों में हवाई अड्डों को बनाने में खर्च करेंगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस फैसले से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेंगी. प्राइवेट कंपनियों को हवाई अड्डे 50 साल की लीज पर दिए जाएंगे. वही गन्ना किसानों को लेकर भी सरकार द्वारा फैसला लिया गया है. सरकार द्वारा इस साल लाभकारी मूल्य को बढ़ाकर 285 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है और यह दर 10 फिसदी रिकवरी के आधार पर तय की गई है.
मोदी सरकार की अध्यक्षा में हुई बैठक में पावर सेक्टर को लेकर भी फैसला लिया गया है. सरकार द्वारा पावर फाइनेंश काॅर्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन काॅर्पोरेशन को लोन देने की अधिकार सीमा को बढ़ा दिया है. अब 25 प्रतिशत तक की रकम से अधिक का लोन दिया जा सकता है.