MLA रामबाई ने खोली शिक्षा विभाग की पोल

छात्रों को देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं  मालूम

MLA रामबाई ने खोली शिक्षा विभाग की पोल

दमोह जिले के पथरिया में एक  हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं  मालूम है। उन्हें नहीं मालूम देश का प्रधानमंत्री कौन है। ऐसे में आप प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था खासकर स्कूल शिक्षा की दयनीय हालात का अंदाजा लगा सकते ळैं। दरअसल पथरिया से  बसपा विधायक रामबाई ने शिक्षक बनकर प्रदेश के शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है। उन्होंने शिक्षकों की भी क्लास लगाई। बता दें  रामबाई शिक्षक बनकर अपनी विधानसभा के आदर्श ग्राम जेरठ में पहुंचीं यह गांव सांसद ने गोद लिया है। यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वे पहुंचीं थी।  जहां विधायक रामबाई ने छात्रों से देश के पीएम और प्रदेश के सीएम का नाम पूछा लेकिन बच्चे नहीं बता पाए। जिसके बाद विधायक रामबाई ने स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगाते हुए जमकर क्लास लगाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। पथरिया से बसपा  विधायक रामबाई ने हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों  से जब पूछा कि देश के राष्ट्रपति कौन हैं तो  इसका उत्तर वे नहीं दे पाए। कोई भी छात्र ऐसा नहीं था जो जवाब दे सके।  बाद में रामबाई ने देश का प्रधानमंत्री का नाम का नाू पूछा तो भी अधिकांश खामोश रहे। हालाकि इस सवाल पर  एक छात्रा जवाब दे पाई। जिस पर खुश होकर विधायक ने  छात्रा को बतौर प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रदान किये विधायक ने तीसरे सवाल के रुप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछा।  लेकिन ये क्या  कोई भी छात्र नहीं जानता की मप्र में कौन सीएम  है। कोई भी नाम नहीं बता पाया।  इसके बाद विधायक रामबाई ने स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगाई। बता दें पथरिया विधायक रामबाई ने स्कूल में  मौजूद शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा ये  किसतरह कीपढ़ाई अप करा रहे हैं।  स्कूल के बच्चे मामूली से सवालों का भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।  कम से कम उन्हें पढ़ाई के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान की जानकारी होना चाहिए। ऐसे में विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारे जाने की मांग की है। साथ ही स्कूल में मिली कमियों को दूर करने की भी मांग की है।

Exit mobile version