MIssion 2024 :कौन है पसमांदा जिनको जोड़ने की बात कर रहे हैं PM Modi

Pasmanda MUslam

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया । जीत के मंत्र के साथ साथ उनको नसीहत भी दी । प्रधानमंत्री ने क्या कहा बीजेपी नेताओं से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस संबोधन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बातें कही जिसमें कहा

लेकिन क्या वजह है कि मोदी ने पसमांदा और बोहरा मुसलमानों को साथ रखने को कहा।

Pasmanda

कौन है पसमांदा मुसलमान

पसमांदा वैसे तो फासरी का शब्द है जिसका मतलब है जो लोग पीछे छूट गए। जो लोग विकास में पीछे छूट गए जो लोग समाज में पीछे छूट गए उन्हें पसमांदा कहा जाता है। पसमांदा मुसलमान मतलब कि जो आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक सभी तौर पर पीछे हो। भारत में पसमांदा मुसलमानों से मतलब है कि उन मुसलमानों है जो अति पिछड़े है। हिंदुस्तान में मुसलमानो के एक बड़ी तादाद पसमांदा में आती है।उऩकी संख्या सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश,बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में है।

बोहरा समाज – बोहरा मुसलमान वो है जो उच्च और संभ्रात वर्ग के माने जाते हैं। ये लोग पढ़े लिखे होते हैं और ज्यादातर बड़े व्यापारी होतें है। इनकी तादाद हिंदुस्तान में महाराष्ट्र, गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान में है। इनकी आबादी तकरीबन 25 लाख के आसपास है। इनके परिवारों में से कई एन आऱ आई भी हैं।

Pasmanda Muslam

मोदी ने दिया साथ जोड़ने का मंत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि बोहरा समाज और पसमांदा मुसलमानों को साथ जोड़ें। इनके बारे में गलत बयानबाजी न करें। अगर ये लोग बीजेपी के साथ आते हैं तो एक बड़ा पिछड़ा तबका बीजेपी के साथ जुड़ेगा जिसका लाभ सीधे तौर पर बीजेपी को 2024 में देखने को मिलेगा।

Exit mobile version