कुदरत का चमत्कार महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म

कुदरत का चमत्कार महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक हैरान करने वाला अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है। महिला ने 3 बेटों को जन्म दिया, डॉक्टर के अनुसार मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं, यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। बता दें कि इससे पहले विदिशा जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां उदयपुर गांव की रहने वाली राजबाला मोंगिया ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर सबको चौंका दिया था. इस खुशखबरी के बाद परिवार में खुशी का माहौल बन गया था. यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई थी

कुदरत का चमत्कार
कठऊपहाड़ी गांव में 35 वर्षीय संध्या पांचाल ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर सबको चौंका दिया. इस घटना को कुदरत के चमत्कार के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक संध्या को जब प्रसव पीड़ा हुई तो आशा कार्यकर्ता ने समझदारी दिखाते हुए उसे तरीचर कलां उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला के परिजन मेडिकल कॉलेज झांसी जाने को तैयार थे

यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। बता दें कि इससे पहले विदिशा जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां उदयपुर गांव की रहने वाली राजबाला मोंगिया ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर सबको चौंका दिया था जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के कठऊपहाड़ी ग्राम निवासी 35 वर्षीय संध्या पांचाल पति पीलु पांचाल को प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय आशा कार्यकर्ता रजनी रजक को सूचना दी गई जिस पर उन्होंने अपनी सूझबूझ से एंबुलेंस 108 से तरीचर कलां उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसके बाद संध्या पांचाल के द्वारा एक साथ 3 बालकों को जन्म दिया गया। जिसके बाद जच्चा और बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताए गए हैं।

 

Exit mobile version