सुर्खियों में यूपी की मिल्कीपुर सीट, कब होंगे उपचुनाव…अब आया नया ट्विस्ट…!

सुर्खियों में यूपी की मिल्कीपुर सीट, कब होंगे उपचुनाव…अब आया नया ट्विस्ट…!

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अब ब्लेम गेम शुरू हो गया है। बीजेपी संगठन और सरकार दोनों इस ब्लंडर के लिए गोरखनाथ बाबा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लेकिन विपक्ष कह रहा है कि राज्य सरकार ने जानबूझकर मिल्कीपुर का चुनाव टलने दिया हैं।

बीजेपी की याचिका से अधर में चुनाव
सपा ने भाजपा पर लगाया साजिश का आरोप
बाबा गोरखनाथ ने वापस ली याचिका
क्या 13 नवंबर को अब होगा चुनाव?

मिल्कीपुर विधानसभा में ब्लेम गेम चल रहा है। बीजेपी नेता गोरखनाथ बाबा की याचिका ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को अधर में लटका दिया। सपा इसको बीजेपी की साजिश करार दे रही है। वहीं बीजेपी इसे अपनी भूल बताने में लगी है।

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट में से 9 सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। मिल्कीपुर चुनाव को रोक दिया गया है। वजह 2022 में मिल्कीपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे गोरखनाथ बाबा की एक याचिका है। जिस पर न तो सुनवाई पूरी हो पाई और ना ही अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद होने के बाद बाबा गोरखनाथ ने वह याचिका वापस ली।

हालांकि चुनाव तारीखों के ऐलान होने के बाद जब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखें घोषित नहीं की गई तो बीजेपी को ख्याल आया कि उसने इस सीट पर याचिका दायर कर रखी है। ऐसे में गोरखनाथ बाबा ने इस याचिका को वापस ले लिया है। अब इस पर ब्लेम गेम शुरू हो चुका है। सपा का कहना है कि ये बीजेपी की सोची समझी साजिश है। जिससे मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव साथ में ना हो पाए। वहीं बीजेपी का कहना है कि हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी याचिका की वजह से यहां का चुनाव ही रुक जाएगा।

यूपी की इन 9 सीट पर होना हैं 13 नवंबर को उपचुनाव
यूपी में करहल (मैनपुरी), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), फूलपुर (प्रयागराज) और मझवा (मिर्जापुर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से यह सीट रिक्त हुई है जबकि शेष सीट पर विधायक अब लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान अगले माह 13 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना दस दिन बाद 23 नवंबर को होगी।

 

Exit mobile version