यूपी की मिल्लकीपुर विधानसभा पर उपचुनाव के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। जिस पर बयान पर सियासत गरमा गई है। जिसमें अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया मरा हुआ करार दे दिया है।
- मिल्कीपुर उपचुनाव…बयान पर बवाल!
- चुनाव आयोग से नाखुश अखिलेश
- चुनाव आयोग को बताया मरा हुआ!
- अखिलेश के वार पर रविकिशन का पलटवार
- रविकिशन ने कहा-विपक्ष की ओछी राजनीति
- दिनेश शर्मा ने बताया विपक्ष का नाटक
- बीजेपी ने साधा अखिलेश पर निशाना
- ‘अखिलेश का बयान ओछी राजनीति’
- ‘झूठे नाटक का असर नहीं’
मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चुनाव आयोग को मरा हुआ बताया है। वहीं अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आखिर मिल्लकीपुर उपचुनाव को लेकर क्यों मचा है घमासान। क्यों चुनाव आयोग से संतुष्ट नहीं हैं अखिलेश, ऐसे कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं
मिल्कीपुर उपचुनाव हो गया, लेकिन अखिलेश यादव उस चुनाव से संतुष्ट नज़र नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है चुनाव आयोग मर गया है। सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। अधिकारी जाति देखकर पोस्ट किए गए हैं।
वहीं अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। जिस पर बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है कि 6 महीने पहले जब ये 42 सीटें जीते थे, तब चुनाव आयोग हिमालय पर था। अद्भुत था और आज वह मरा गया। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने भी अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
राजभर ने भी साधा अखिलेश पर निशाना
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा जब समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में ज्यादा सीटों पर लोकसभा का चुनाव जीती तब निर्वाचन आयोग पर उसकी ओर से टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन जैसे ही उपचुनाव में हार नजर आने लगी तो हार की हताशा में चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हैं। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी।