राहुल गांधी से कमलनाथ की मुलाकात के मायने…क्या झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव में मिल सकती है कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी…!

राहुल गांधी से कमलनाथ की मुलाकात के मायने…क्या झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव में मिल सकती है कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी…!

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ​हो चुका है। इसके साथ ही 48 विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। इस बीच राहुल गांधी से एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की मुलाकात ने बड़ा संदेश दिया है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

​​​​​​​राहुल गांधी से कमलनाथ की मुलाकात
42 दिन में दूसरी बार मिले दोनों
राहुल के साथ कमलनाथ ने किया लंच

मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव और महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। घोषणा से ठीक पहले दिल्ली में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। दोनों ने लंच भी साथ किया। बता दें राहुल गांधी से कमलनाथ की यह 42 दिन में दूसरी मुलाकात है। इससे पहले वे 3 सितंबर को राहुल गांधी के आवास पर मिले थे। अब इस मुलाकात के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को कोई बड़ी भूमिका मिल सकती है। दरअसल हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मध्यप्रदेश से केवल भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया का ही नाम शामिल था। वहीं जम्मू-कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस ने एमपी से किसी भी नेता का नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया था।

महाराष्ट्र में स्टार प्रचार हो सकते हैं कमलनाथ
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बनाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ हुई इस मुलाकात के बाद वे बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी प्रचार के तौर पर नजर आएंगे। दरअसल, कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र से लगा हुआ है। छिंदवाड़ा के लोग कारोबार के सिलसिले में नागपुर आते-जाते रहते हैं। छिंदवाड़ा से कमलनाथ 9 बार सांसद रहे हैं। एक बार उनकी पत्नी और एक बार उनका बेटा नकुलनाथ ने चुनाव जीता। हालांकि इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल कर कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगा दी है।

Exit mobile version